Teacher Taught Lesson In Class When Student Comment On Girl:  आज का दौर सोशल मीडिया का है. इस सोशल मीडिया के दौर में वीडियो  बहुत ही तेजी से वायरल (Viral Video) हो रही है. इसी बीच एक टीचर की वीडियो खूब वायरल हो रही है. यह वीडियो हो आईसीएस कोचिंग की है. जहां एक महिला टीचर एक लड़के को गलत कॉमेंट करने पर डांट रही हैं. दरअसल,  महिला टीचर एक क्लास ले रही थी. तभी एक लड़की क्लास में देर से आती है और साइड में खड़ी हो जाती है. लड़की को क्लास में खड़ी देखकर महिला टिचर ने पूछा बेटी तुम क्लास में खड़ी क्यों हो, सीट नहीं मिली रही है क्या. महिला टिचर ने कहा आगे आ जाओ बेटी क्लास के थर्ड लाइन में आ जाओ. महिला टिचर ने क्लास की दूसरी लड़कियों से कहा कि इसको भी अपने पास बैठा लो सब. 


महिला टिचर छात्रा को क्लास में जगह देने के लिए थर्ड लाइन की छात्राओं से कहती है कि इसको भी अपने पास बैठा लो. इतने में क्लास के एक लड़का लड़की पर कॉमेंट करते हुए कहता है कि यहां आकर बैठ जाओ. इस पर महिला टीचर गुस्सा हो गई और लड़के को पूरी क्लास के सामने लड़कियों की इज्जत देने की नसीहत देने लगती है. महिला टिचर ने कहा कि यही बात अगर तुम्हारी बहन को कोई कहेगे कि यहां आकर बैठ जा तब तुमको कैसा अच्छा लगेगा. महिला टिचर ने लड़के को समझाते हुए कहा कि बेटा आपको थोड़ा लिमिट में रहना चाहिए.  और लड़कियों की इज्जत करनी चाहिए. 



पूरी क्लास के सामने महिला टिचर ने लड़के को सिखाया सबक
महिला टीचर अपने स्टूडेंट को समझाते हुए कहा कि  अपना व्यवहार अच्छा रखना चाहिए. सबको इज्जत देनी चाहिए. महिला टिचर ने कहा कि अगर आप दूसरी लड़कियों के साथ गलत करेंगे तो आपकी बहन के साथ भी बुरा ही होगा. यहां नहीं होगा लेकिन जब वह कॉलेज जाएगी वहां होगा, बस में होगा, ऑटो में होगा. इसी लिए आपको अपने व्यवहार को सही करना चाहिए और सबको इज्जत करनी चाहिए. कोई आपके बहन के साथ गलत करेगा
महिला टिचर ने बच्चे को समझाते हुए कहा कि समाज सबसे मिलकर बनता है. उन्होंने कहा कि अगर तुम किसी के लिए घटिया हो तो तुम्हारी बहन के लिए 100% कोई घटिया होगा. महिला टिचर ने कहा कि कर्मा को वापस करता है.


टिचर ने आगे कहा कि यह एक सिधा थ्योरी है जो जैसा करेगा उसके साथ भी वैसा ही होगा. उन्होंने कहा कि इस थ्योरी को मैं अपने लिए भी मानती हूं और मैं अपनी बेटी के लिए भी मानती हूं. महिला टिचर ने कहा कि जैसा मै कर रही हूं वैसा ही मेरे साथ भी होगा और मेरे घर वालों के साथ भी होगा. उन्होंने कहा कि तुम जैसा करोगे वैसा ही तुम्हारे साथ और तुम्हारे घर वालों के साथ होगा. महिला टिचर ने कहा कि हम किसी भी बेटी के साथ गलत करेंगे न तो अपने आप को तैयार रखना चाहिए, क्योंकि तुम्हारी बेटी और बहन भी घर से बाहर पढ़ने निकलेगी. उन्होंने कहा कि अगर आज छोटी है तो कल निकलेगी. उन्होंने कहा कि जैसा तुम करोगे वैसा ही तुम्हारी बहन-बेटी के साथ होगा. उन्होंने कहा कि तुम्हारी मां के साथ भी ऐसा हो सकता है, इसलिए  आपको लड़कियों की इज़्ज़त करनी चाहिए. 


प्रचार का हवाला देते हुए टीचर  ने बच्चों को समझाया
महिला टिचर एक प्रचार का हवाला देते हुए लड़के को समझाने की कोशिश करती हैं. और उन्होंने  एक प्रचार की कहानी सुनाती है. वह बताती है कि एक जवान लड़का घर में बैठकर सिटी बजाता है. उस लड़के की मां कहती है कि बेटा ऐसा मत करो. लेकिन लड़का नहीं मानता है और लगातार सिटी बजाए जाता है.  फिर लड़के की मां इरिटेट हो जाती है और अपने बेटे को जोर से डांटती है. लड़का सोचने लगता है कि मेरी मां सिटी बजाने से क्यों चिढ़  रही है. तब उसकी मां को याद आता है कि जब वह रोज बस स्टैंड पर जाती है तो उनको एक लड़का सिटी बजा कर छेड़ता है. 


लड़के की मां की उम्र 45 साल है. और उस एड्स में एक जवान लड़का उसकी मां को सिटी बजा कर छेड़ता है. उसकी मां को ये सब याद आती है तो वह इरिटेट हो कर अपने बेटे को डांट देती है. क्योंकि उसकी मां को ऐसा फिल होता है कि मेरे बेटे की यह आदत उस घटिया लड़के से मैच करती है, इसलिए लड़के की मां अपने बेटे को जोर से डांटती है. महिला टीचर कहती है कि अगर आप किसी के साथ गलत कर रहे तो जरूरी नहीं है कि आपके घर में किसी जवान के साथ ही ऐसा होगा, आपके मां के साथ भी यही हरकत हो सकती है. इसलिए सबको सोच समझ कर बोलना चाहिए और सबकी इज्जत करनी चाहिए.


यह दिखाता है कि आपकी परवरिश मां ने कैसी की है
महिला टिचर ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि समाज को आप सब बेहतर बनाव. किसी लड़की पर कॉमेंट मत करों और सबकी इज्जत करो. उन्होंने कहा कि बेटियों से ज्यादा बेटों को संस्कार देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लड़के समाज का माहौल खराब कर रहें है. इसलिए लड़कों को अच्छी तर्बियत देने की जरूरत है. टिचर ने कहा कि आपका संस्कार दिखाता है कि आपकी परवरिश आपकी मां ने कैसी की है. उन्होंने कहा कि समाज को बेहतर बनाने के साथ-साथ क्लास का भी माहौल सही बनाव. 


ये भी पढ़ें: 


Video: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का वो वीडियो जिसपर खूब मचा था बवाल, 60 लड़कियों का MMS हुआ था वायरल