Watch: चंडीगढ़ के हॉस्पिटल में व्हीलचेयर चलाता CCTV कैमरे में कैद हुआ भूत! यकीन नहीं तो Video देखें
Chandigarh Ghost Video: चंडीगढ़ पीजीआई हॉस्पिटल गेट के सामने खुद से चलती व्हीलचेयर का वीडियो देख हर कोई हैरान है. हॉस्पिटल में अपने आप व्हीलचेयर को चलती देख हर कोई हैरान रह गया है.
Wheelchair Moving itself In PGI Chandigarh Hospital: सोशल मीडिया पर चंडीगढ़ पीजीआई मेडिकल कॉलेज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पीजीआई कॉलेज में चलती व्हीलचेयर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोग आत्माएं की बात कर रहे हैं. चलती व्हीलचेयर का वीडियो देखने के बाद लोग हैरत में पड़ गए हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है. एक रिपोर्ट के मुताबिक चंडीगढ़ पीजीआई को एक भूतिया जगह के तौर पर देखा जाता है. यहां के लोगों का कहना है कि पीजीआई मेडिकल कॉलेज में आत्माओं को देखा है.
ऐसे में पीजीआई चंडीगढ़ में रात के समय में चलती व्हीलचेयर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने सभी को डरा कर रख दिया है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि पीजीआई मेडिकल कॉलेज में रात के समय गेट के पास रखी व्हीलचेयर खुद से चलने लगती है. इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि व्हीलचेयर पर कोई भी नहीं बैठा है और न ही इस व्हीलचेयर को कोई धक्का दे रहा है. व्हीलचेयर खुद से लगातार आगे बढ़ रही है. व्हीलचेयर आगे बढ़ते-बढ़ते गेट से बाहर निकल जाती है.
A security guard stepped outside for water when he saw this. 😳 pic.twitter.com/65OFcvWkQc
— People (@people) September 26, 2019
हॉस्पिटल में चलती व्हीलचेयर को देख हैरान हो गया गार्ड
व्हीलचेयर को पीजीआई मेडिकल कॉलेज के गेट से बाहर जाते एक सिक्योरिटी गार्ड देखता है. बताया जा रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड पानी पीने के लिए बाहर निकलता है, गार्ड की नजर जैसे ही चलती हुई व्हीलचेयर पर पड़ती है तो गार्ड हैरान रह जाता है. इस वीडियो की जांच करने के बाद कुछ भी नहीं पता चला है. पीजीआई के सिक्योरिटी ऑफिसर का कहना है कि कुछ दिन पहले तेज हवाएं चली थी. उसने कहा कि हो सकता है कि व्हीलचेयर हवा की गति के कारण आगे बढ़ी हो. कुछ लोगों का कहना है कि यह किसी की शरारत हो सकती है. किसी ने डराने के लिए ऐसा किया है या फिर यह व्हीलचेयर ऑटोमेटिक भी हो सकता है. लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि यह किसी की शरारत हो सकती है.
चलती व्हीलचेयर के पास और भी व्हीलचेयर मौजूद थे
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चलती व्हीलचेयर के पास और भी व्हीलचेयर मौजूद हैं. इस वीडियो में गौर करने वाली यही बात है कि सिर्फ एक ही व्हीलचेयर क्यों चलती है. लोगों का कहना है कि अगर ये व्हीलचेयर ऑटोमेटिक होती तो यह एक ही दिशा में चलती, लेकिन इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह व्हीलचेयर ऑटोमेटिक मुड़कर कॉलेज की गेट की तरफ जाने लगती है. सोशल मीडिया पर पीजीआई चंडीगढ़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोग देखकर हैरान हैं.