WPL 2023: वूमेन प्रीमियर लीग का पहला ऑक्शन सोमवार को संपन्न हो गया. देश में पहली बार आयोजित महिला प्रीमियर लीग में चंडीगढ़ की महिला खिलाड़ियों का दबदबा रहा. चंडीगढ़ की तीन लड़कियों को WPL ऑक्शन में शॉर्टलिस्ट किया गया है. मुंबई इंडियन ने अमनजोत कौर को उनके बेस प्राइज 30 लाख से अधिक 50 रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. गुजरात जायंट्स ने मोहाली की रहने वाली हरलीन देयोल को 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया है और वहीं चंडीगढ़ की विकेटकीपर तानिया भाटिया को दिल्ली कैपिटल्स को अपनी टीम में शामिल किया है. 


बता दें कि देश में पहली बार इस लीग का आयोजन किया जा रहा है. WPL ऑक्शन ने कुल 87 खिलाड़ियों को खरीदा है. इस 87 खिलाड़ियों में से 20 खिलाड़ी ऐसी रहीं,  जिन्हें एक करोड़ से अधिक दाम में टीम में शामिल किया गया. एक करोड़ से ज्यादा दाम पाने वाली इन 20 खिलाड़ियों में से सात खिलाड़ियों को 2 करोड़ से भी ज्यादा दाम मिले हैं. इस ऑक्शन में चार खिलाड़ियों को 2 करोड़  से अधिक अधिक दाम मिले, वहीं तीन खिलाड़ियों को तीन करोड़ से भी ज्यादा की कीमत में खरीदा गया है.


चंडीगढ़ की तीन खिलाड़ियों का WPL ऑक्शन में दबदबा


बता दें कि WPL का आयोजन 4 मार्च से होने जा रहा है. इस लीग में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं. WPL ऑक्शन में 5 टीमों ने खिलाड़ियों पर बोली लगाई थी. यह 5 टीमें, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स WPL 2023 में हिस्सा लेंगी. पंजाब के चंडीगढ़ की तीन लड़कियों को WPL में शॉर्टलिस्ट किया गया है. बता दें कि अमनजोत कौर के पिता एक बढ़ई हैं. वह बढ़ई का काम करते हैं.  अमनजोत का WPL में शॉर्टलिस्ट होने के बाद उनके पिता ने कहा कि आज बेटी का सपना  पूरा हो गया. वह खुशी से झूम रहे हैं. अमनजोत कौर के घर वाले काफी खुश हैं. उनके पिता ने कहा कि बेटी ने पूरे परिवार का नाम रौशन कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह सब बेटी की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि WPL में उसका सिलेक्शन हुआ है. 


घरों में है खुशी का माहौल 
तीनों खिलाड़ियों के घर वाले काफी खुश हैं. उनके घर में जश्न का माहौल हैं. हरलीन देयोल की मां ने कहा कि बेटी पर गर्व है. उसने अपनी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंची है. उसने इसके लिए काफी मेहनत की थी. आज पूरा परिवार काफी खुश है. वहीं, तानिया भाटिया की मां सपना भाटिया ने कहा कि पहली बार में बेटी को किसी टीम ने नहीं खरीदा तो काफी निराश हो गई थी. लेकिन दूसरे चरण में तानिया को दिल्ली की टीम ने खरीदा तो बहुत अच्छा लगा. सभी तीनों खिलाड़ी चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. 4 मार्च से वूमेन प्रीमियर लीग का आयोजन होगा. वूमेन प्रीमियर लीग  का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच 4 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा. 


ये भी पढ़ें: Video: 'चंडीगढ़ में' गाने पर यूट्यूबर ने किया धमाकेदार डांस, इंटरनेट पर मिनटों में वायरल हुआ वीडियो