Corona Update: महाराष्ट्र में फिर बढ रहे कोरोना के केस, मुंबई, ठाणे और पुणे में 50% बढ़ी कोरोना संक्रमण की दर
Maharashtra Covid Update: राज्य कैबिनेट में पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोविड-19 के मामले मुंबई, पुणे और ठाणे से आये हैं. पुणे में कोरोना संक्रमण दर में 50% की वृद्धि हुई.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में कोरोना के मामले में फिर से बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार पुणे में सप्ताहिक कोविड -19 रिपोर्ट में संक्रमण की दर में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पिछली सप्ताहिक कोविड रिपोर्ट 23-29 मई के दौरान 357 नए संक्रमणों की पुष्टि की गई थी, जबकि इस सप्ताह यह आंकड़ा बढ़कर 538 हो गया है. राज्य कैबिनेट में पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोविड-19 के मामले मुंबई, पुणे और ठाणे से आये हैं.
महाराष्ट्र कोरोना को आंकड़ा
पिछले सप्ताह 68 प्रतिशत नए कोरोना के मामले सिर्फ मुंबई से आये थे, जिसमें 17 प्रतिशत ठाणे से और 7.42 प्रतिशत मामले पुणे से हैं. राज्य में 23-29 मई के दौरान सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 3,142 थी, जो 30 मई से 5 जून के दौरान बढ़कर 7,253 हो गई है. मुंबई में 5 जून तक कोविड संक्रमण के 4,880 सक्रिय मामले हैं, इसके बाद ठाणे में 960 और पुणे में 501 सक्रिय मामले हैं. 5 जून तक पूरे महाराष्ट्र में 5,888 कोरोना मामलों में से 4.3 प्रतिशत अस्पताल में भर्ती हैं. गंभीर लक्षणों वाले 61 मरीज हैं और 46 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं. महाराष्ट्र में साप्ताहिक कोरोना पॉजिटिविटी दर 4.7 प्रतिशत है जबकि मुंबई पहले ही 8.82 प्रतिशत की कोविड पॉजिटिविटी दर के साथ राज्य के औसत को पार कर चुकी है. पुणे की कोविड साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 4.39 प्रतिशत है.
Maharashtra: 100 साल बाद बदला गया मुंबई के पुलिस कमिश्नर का कार्यालय, अब ये होगा दफ्तर का नया पता
नए मामलों की संख्या बढ़ी
राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा इंडियन एक्सप्रेस को बताया गया कि प्रतिदिन 25,000-30,000 परीक्षण किए जा रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पीएमसी स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख डॉ आशीष भारती ने कोविड -19 मामलों में वृद्धि की स्थिति में पर्याप्त तैयारी का आश्वासन दिया. भारती ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, पुणे नगर निगम द्वारा संचालित अस्पतालों में कम से कम 800-900 बिस्तर हैं. शहर में प्रतिदिन 1,000-1200 परीक्षण किए जा रहे हैं क्योंकि नए मामलों की संख्या थोड़ी बढ़ गई है.