74th Republic Day 2023: देशभर में 74वें गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. इस बार राजपथ पर हर राज्य की झांकी निकाली जाएगी. 26 जनवरी 1950 को पूरे देश में संविधान लागू किया गया था. तीन साल तक लगातार संघर्ष और समाजिक, कानूनी मंथन करने के बाद हमारे देश का संविधान तैयार किया गया था. संविधान को बनाने में कुल 2 साल 11 महीने और 18 दिन का समय लगा था.


इस साल 26 जनवरी का दिन बेहद खास होने वाला है. इस दिन कुल 23 झांकियां देखने को मिलेंगी. खास बात ये है कि सभी का थीम अलग अलग होगा. जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली की झांकी अबकी बार परेड में नहीं होगी. वहीं, 7 झांकियां देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की होंगी. इसके अलावा 7 झांकियां देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की होंगी.


1. ना पूछो जमाने से कि


क्या हमारी कहानी है,


हमारी पहचान तो बस इतनी है


कि हम सब हिंदुस्तानी हैं


गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!



2. वतन की सर-ज़मीं से इश्क़ ओ उल्फ़त हम भी रखते हैं


खटकती जो रहे दिल में वो हसरत हम भी रखते हैं


गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!



3. दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त


मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी


4. लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है


उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी



5. दें सलामी इस तिरंगे को


जिससे हमारी शान है,


सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,


जब तक आप में जान है



6. ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा


ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा


पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए


कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये…



7.सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,


हम बुलबुले हैं उसके वो गुलसितां हमारा,


परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का, वह संतरी हमारा वो पासबां हमारा!



ये भी पढ़ें-


Watch: पठान के बायकॉट के बीच शाहरुख खान के 'जबरा फैन' ने बुक की थिएटर की सभी टिकट, शेयर किया वीडियो