Bride Demanded Dowry: शादी में लड़के पक्ष से दहेज लेने की बात तो आपने सुना होगा. लेकिन शायद ही आपने सुना होगा की दुल्हन को दहेज की पूरी राशि न मिलने पर वह शादी के मंडप पर शादी से इनकार कर मंडप छोड़ चली जाती है. इस खबर में हम आपको ऐसे ही एक मामले के बारे में बताएंगे जहां एक दुल्हन ने दहेज के तय राशि से अधिक की मांग कर दी.


दरअसल यह मामला तेलंगाना का है. जहां एक जनजाति परिवार में लड़के-लड़की की शादी होनी थी. उस जनजाति में यह रिवाज है कि दूल्हा अपने होने वाली दुल्हन को दहेज देकर शादी करेगा. इसी कारण दूल्हे ने दुल्हन के परिवार को बतौर दहेज़ 2 लाख का भुगतान किया था.तय समय पर घटकेसर में गुरुवार को शादी होनी थी. दुल्हन को अपने पैतृक गांव भद्राद्री कोठागुडेम से घटकेसर के एक होटल में शादी के फेरे लेने आई थी.शादी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी. तभी अचानक दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही सजे-धजे शादी के हॉल में भगदड़ मच गई और मुहूर्त का इंतजार कर रहे आमंत्रित लोग दुल्हन के इस फैसले से हैरान रह गए.


दहेज का डिमांड पूरा नहीं हुआ तो मंडप पर नहीं आई दुल्हन
जब दुल्हन विवाह स्थल पर नहीं आई तो दूल्हे का परिवार उस होटल में गया.जहां उसके परिवार ने रखा था और दुल्हन से स्पष्टीकरण मांगा. दूल्हे के परिवार वाले उस समय हैरान रह गए जब उन्हें बताया गया कि दुल्हन ने और दहेज मांगा है. दूल्हे ने शादी का मंडप छोड़ दिया और उसके परिजन पुलिस के पास पहुंच गए. जहां पुलिस ने दुल्हन के परिवार को बुलाकर मामले पर चर्चा की. पुलिस ने बताया कि दोनों परिवारों ने मामले को आपस में सुलझा लिया और शादी टूट गई.कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई और किसी पर भी मामला दर्ज नहीं किया गया.


दुल्हन के परिवार ने दूल्हे के परिवार को लौटाया पैसा
पुलिस ने जब मामले कि छान बिन की तो पता चला कि दुल्हन को शादी में कोई दिलचस्पी नहीं थी.इसलिए उसने दुल्हे से और दहेज की मांग की और शादी नहीं किया. पुलिस ने कहा कि दुल्हन के परिवार को दूल्हे से दहेज में 2 लाख रुपये मिले थे. लेकिन चूंकि दुल्हन अपने फैसले पर अडिग थी, इसलिए पैसे वापस कर दिए गए और दोनों परिवार अपने-अपने रास्ते चले गए.


ये भी पढ़ें: Watch: 'तुम्हारी पत्नी Psycho है आलू भी निरमा से धोती है', फरियाद लेकर आए शख्स की धीरेंद्र शास्त्री ने यूं की मदद