Hyderabad News: हैदराबाद में लोगों के लिए और आसान होगा सफर, बनेंगे 15 नए पुल, सरकार ने मंजूर की करोड़ों की धनराशि
Hyderabad में ट्रैफिक बढ़ने के साथ ही पुलों की भी सख्त जरूरत लगने लगी है. ऐसे में तेलंगाना सरकार ने शहर में 15 नए पुल बनाने को मंजूरी दे दी है.
![Hyderabad News: हैदराबाद में लोगों के लिए और आसान होगा सफर, बनेंगे 15 नए पुल, सरकार ने मंजूर की करोड़ों की धनराशि 15 new bridges will be built in Hyderabad, the state government has approved an amount of crores Hyderabad News: हैदराबाद में लोगों के लिए और आसान होगा सफर, बनेंगे 15 नए पुल, सरकार ने मंजूर की करोड़ों की धनराशि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/03/76299b6801d855f8180d9c14969f72121659509539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyderabad News: तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद की मुसी और एसा नदियों पर 15 नए पुलों का निर्माण करने का फैसला किया है. इनमें से सात पुल हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (HMDA)द्वारा निर्मित कराए जाएंगे. वहीं, चार पुल ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (GHMC), तीन हैदराबाद रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HRDCL) और आखिरी एक पुल कुली कुतुब शाह अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (QQSUDA) द्वारा बनाए जाएंगे.
पुलों के निर्माण के लिए सरकार ने कितने करोड़ रुपये किए हैं मंजूर
बता दें कि राज्य सरकार ने पहले ही पुलों के निर्माण के लिए 545 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं. लेकिन चूंकि अभी तक किसी भी विभाग को कार्य नहीं सौंपा गया था, इसलिए काम शुरू नहीं हो पाया है. हालांकि कुछ दिन पहले शासन ने कार्य निष्पादन के लिए विभागों को अंतिम रूप देने का आदेश जारी किया था.
हैदराबाद को नए पुलों की है सख्त जरूरत
गौरतलब है कि सरकार क्षेत्रों की बेहतरी और नदी के आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए मुसी और एसा की नदियों पर स्वतंत्र रूप से पुलों के निर्माण पर सहमत हुई है. वैसे हैदराबाद को नए पुलों की काफी ज्यादा और जरूरत है, क्योंकि मौजूदा पुल बढ़े हुए यातायात भार को संभालने में नाकाम साबित हो रहे हैं. बता दें कि रकार ने जीएचएमसी, एचएमडीए और एचआरडीसीएल को अपने खुद के संसाधनों से धन की व्यवस्था करते हुए निर्माण शुरू करने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)