Hyderabad News: तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद की मुसी और एसा नदियों पर 15 नए पुलों का निर्माण करने का फैसला किया है. इनमें से सात पुल हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (HMDA)द्वारा निर्मित कराए जाएंगे. वहीं, चार पुल ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (GHMC), तीन हैदराबाद रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HRDCL) और आखिरी एक पुल कुली कुतुब शाह अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (QQSUDA) द्वारा बनाए जाएंगे.


पुलों के निर्माण के लिए सरकार ने कितने करोड़ रुपये किए हैं मंजूर
बता दें कि राज्य सरकार ने पहले ही पुलों के निर्माण के लिए 545 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं. लेकिन चूंकि अभी तक किसी भी विभाग को कार्य नहीं सौंपा गया था, इसलिए काम शुरू नहीं हो पाया है. हालांकि कुछ दिन पहले शासन ने कार्य निष्पादन के लिए विभागों को अंतिम रूप देने का आदेश जारी किया था.


हैदराबाद को नए पुलों की है सख्त जरूरत
गौरतलब है कि सरकार क्षेत्रों की बेहतरी और नदी के आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए मुसी और एसा की नदियों पर स्वतंत्र रूप से पुलों के निर्माण पर सहमत हुई है. वैसे हैदराबाद को नए पुलों की काफी ज्यादा और जरूरत है, क्योंकि मौजूदा पुल बढ़े हुए यातायात भार को संभालने में नाकाम साबित हो रहे हैं. बता दें कि  रकार ने जीएचएमसी, एचएमडीए और एचआरडीसीएल को अपने खुद के संसाधनों से धन की व्यवस्था करते हुए निर्माण शुरू करने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है.


ये भी पढ़ें


 Hyderabad Covid-19 Update: हैदराबाद में कोरोना के मामलों में उछाल, बीते 24 घंटे में 400 के करीब नए मामले दर्ज


Hyderabad Crime News: हैदराबाद पुलिस ने अंतर-राज्यीय ड्रग गैंग का किया पर्दाफाश, 350 किलो गांजा के साथ 6 गिरफ्तार