Hyderabad News: ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के आज 75 साल हुए पूरे, साल भर चलने वाले जश्न का उद्घाटन करेंगे अमित शाह
‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के आज 75 साल पूरे हो गए हैं. वहीं इसे लेकर साल भर चलने वाले जश्न का उद्घाटन करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद पहुंच चुके हैं.
Hyderabad Liberation Day: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ (Hyderabad Liberation Day) के 75 साल पूरे होने के अवसर पर सालभर चलने वाले जश्न का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन के अवसर पर यहां आयोजित किए जा रहे एक सेवा कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार रात हैदराबाद पहुंचे थे.
‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के 75 साल हुए पूरे
बता दें कि केंद्र ने ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के 75 साल पूरे होने पर सालभर कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है. केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने इस महीने की शुरुआत में तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर उन्हें हैदराबाद परेड मैदान में आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया था. रेड्डी ने तीनों मुख्यमंत्रियों- के. चंद्रशेखर राव (तेलंगाना), बसवराज बोम्मई (कर्नाटक) और एकनाथ शिंदे (महाराष्ट्र) से यह भी अनुरोध किया कि वे अपने राज्यों में उद्घाटन दिवस मनाने के लिए उचित कार्यक्रम आयोजित करें.
हैदराबाद राज्य निजाम शासन के अधीन था
हैदराबाद राज्य निजाम शासन के अधीन था और पुलिस ने भारत में इसका विलय कराने के लिए ‘ऑपरेशन पोलो’ नाम से अभियान चलाया था, जो 17 सितंबर 1948 को समाप्त हुआ था. वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को जारी की गई एक रिलीज में बताया कि शाह तेलंगाना में बीजेपी के प्रमुख नेताओं के साथ एक बैठक भी करेंगे. इसके बाद, वह मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में दिव्यांगजन को सहायता सामग्री, उपकरण एवं अन्य वस्तुएं नि:शुल्क वितरित करेंगे.
ये भी पढ़ें
Hyderabad Crime News: हैदराबाद में परिचित ने किया 14 साल की नाबालिग का रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार