Hyderabad Monkeypox News: कुवैत से लौटे हैदराबाद लौटे एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स (Monkeypox) जैसे लक्षणों नजर आए हैं. जिसे हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस व्यक्ति को हैदराबाद के सरकारी अस्पताल में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मामलों के लिए बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के एक 40 वर्षीय व्यक्ति को रविवार को मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने के बाद हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया.


जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति 6 जुलाई को कुवैत से घर लौटा था और शनिवार को इसमें मंकीपॉक्स के लक्षण नजर आए थे. हालांकि इसकी रिपोर्ट का अभी इंतजार है, इसके साथ ही स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसक संपर्क में आने वाले 6 लोगों को भी निगरानी में रखा है. 


इस मामले को लेकर तेलंगाना के स्वास्थ्य निदेशक डॉ जी श्रीनिवास राव ने कहा कि कुवैत से लौटे व्यक्ति को 20 जुलाई को तेज बुखार था. इसके बाद 23 जुलाई को इसमें चकत्ते दिखाना शुरू हए फिर इसने अगले दिन एक निजी अस्पताल से संपर्क किया. डॉक्टर को उसमें मंकीपॉक्स के लक्षण दिखे तो उसे कामारेड्डी जिला अस्पताल रेफर कर दिया और बाद में उन्हें हैदराबाद ले जाया गया. यहां से उसका सेंपल लेकर पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी प्रयोगशाला में भेजा गया है. जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक हम उसे फीवर अस्पताल में आइसोलेशन में रखेंगे और इलाज मुहैया कराएंगे. इसके साथ ही हमने छह लोगों की पहचान की है जिनका इस व्यक्ति से सीधा संपर्क था. हालांकि उनमें से किसी में अभी तक कोई लक्षण नहीं है. 


Monkeypox Alert: उत्तराखंड में मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट, एडवाइजरी जारी


मंकीपॉक्स के ये हैं लक्षण


डब्ल्यूएचओ के अनुसार मंकीपॉक्स एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में किसी ऐसे व्यक्ति के निकट संपर्क से फैलता है जिसे मंकीपॉक्स रैश है. इसके अलावा त्वचा पर घाव, सांस और रोगी के कपड़े या चादर सहित दूषित वस्तुओं से वायरस फैल सकता है. इस रोग के लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, पीठ दर्द और हाथों की हथेलियों, पैरों के तलवों, मुंह, जननांगों या आंखों पर चकत्ते हो सकते हैं. बता दें कि भारत में अब तक चार मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से तीन केरल में और एक दिल्ली में पाया गया है.


Monkeypox in Ahmedabad: अहमदाबाद में मंकीपॉक्स को लेकर प्रशासन अलर्ट, सिविल अस्पताल में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड