Asaduddin Owaisi Biography: भारतीय राजनीति में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. वह अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इन सब बातों से दूर हटकर आइए आज हम उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं. असदुद्दीन ओवैसी के परिवार और उनके अब तक के सफर पर भी एक नजर डालते हैं. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi Life Journey) का जन्म 13 मई 1969 को सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी और नजमुन्निसा बेगम के घर हुआ था. वह हैदराबाद (Hyderabad) के एक राजनीतिक परिवार से आते हैं. उनके दादा अब्दुल वाहेद ओवैसी ने 18 सितंबर 1957 को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के रूप में राजनीतिक दल मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन को फिर से शुरू किया.
असदुद्दीन ओवैसी ने 11 दिसंबर 1996 को फरहीन ओवैसी से शादी की थी. दंपति के छह बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा, सुल्तानुद्दीन ओवैसी और पांच बेटियां- खुदसिया ओवैसी, यासमीन ओवैसी, अमीना ओवैसी, महीन ओवैसी और अतिका ओवैसी शामिल हैं. ओवैसी की मां का नाम नाज़िमा बेगम हैं.
काफी चर्चा में रहते हैं छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी काफी चर्चा में रहते हैं. वे भी एआईएमआईएम पार्टी के सदस्य हैं. अकबरुद्दीन ओवैसी का जन्म 14 जून 1970 को हुआ था. 2014 से वह तेलंगाना विधानसभा में चंद्रायनगुट्टा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक हैं. अकबरुद्दीन ओवैसी की शादी सबीना फरजाना से हुई है और उनकी एक बेटी और एक बेटा है.
जानें- कब हुई बेटिंयों की शादी
ओवैसी की सबसे बड़ी बेटी खुदसिया ओवैसी की सगाई 24 मार्च 2018 को नवाब शाह आलम खान और मोइनुद्दीन खान संदोजई के पोते बरकत आलम खान से हुई थी. उनकी दूसरी बेटी, यासमीन ओवैसी की शादी सितंबर 2020 में द सियासत डेली के संपादक जाहिद अली खान के चचेरे भाई चिकित्सक मज़हर अली खान के बेटे आबिद अली खान से हुई थी.
हाल ही में तीसरी बेटी की हुई शादी
हाल ही में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी की तीसरी बेटी की शादी जीशान अहमद के बेटे मिर्जा फहद अहमद बेग के साथ शास्त्रीपुरम में बड़ी धूमधाम से हुई. निकाह मौलाना मुफ्ती खलील अहमद, शेख जामिया, जामिया निजामिया ने किया. शादी समारोह में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी शिरकत की थी. गृह मंत्री महमूद अली, मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी, उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी और बुरहानुद्दीन ओवैसी को विवाह समारोह की बधाई दी.