Bakrid 2022: हैदराबाद में बकरीद के त्योहार पर 2 लाख के करीब भेड़ें बिकने की उम्मीद
हैदराबाद में बकरीद के त्योहार की रौनक देखते ही बन रही है. यहां भेड़ और बकरियों का बाजार भी सज चुका है. गौरतलब है कि इस साल 10 जुलाई को बकरीद मनाई जाएगी.
Hyderabad Bakrid: ईद-उल-अजहा (Eid- ul-Adha) का त्योहार आने वाला है. ऐसे में हैदराबाद शहर में इन दिनों भेड़ों (Sheep) और बकरियों (Goats) की डिमांड काफी बढ़ गई है. रविवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय उत्सव के दौरान शहर में लगभग 2 लाख भेड़ें बेची जाने की उम्मीद है.
कब है बकरीद का त्योहार
बता दें कि धुल हिज्जा का इस्लामी कैलेंडर महीना, जो साल का अंतिम महीना भी है इसके दसवें दिन बकरीद मनाई जाती है. इस साल 10 जुलाई को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. बकरीद पर मुस्लिम समुदाय परंपरागत रूप से भेड़ या मवेशियों की कुर्बानी देते हैं. इस दौरान मांस को तीन बराबर भागों में विभाजित करते हैं. एक हिस्सा दोस्तों, परिचितों और परिवार के सदस्य को दिया जाता है; दूसरा हिस्सा जरूरतमंदों और गरीबों को दिया जाता है और अंतिम भाग प्राप्तकर्ता के लिए रखा जाता है.
कई जिलों और राज्यों से व्यापारी हैदाराबाद में भेड़ बेचने आते हैं
गौरतलब है कि तेलंगाना के विभिन्न जिलों के साथ-साथ पड़ोसी आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक के भेड़ व्यापारी हैदराबाद में अपने पशुओं को बेचने के लिए आते हैं. इस साल शहर के चंचलगुडा, नानल नगर, मेहदीपट्टनम, फलकनुमा, खिलवट, चंद्रयानगुट्टा, शाहीन नगर, किशनबाग, आजमपुरा, मुशीराबाद, गोलनाका, बंजारा हिल्स, जेहरा नगर, बोरबंदा, एसी गार्ड्स और अन्य क्षेत्रों में कई सीजनल मार्केट सेटअप किए गए हैं.
बाजार में किस रेट में बिक रही हैं भेड़
वहीं तेलंगाना टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जियागुडा भेड़ बाजार के एक कमीशन एजेंट ताजुद्दीन अहमद के मुताबिक, “लगभग 12 किलो मांस देने वाली भेड़ बाजार में 10,000 रुपये में बेची जाती है. आमतौर पर लोग कुर्बानी के लिए 11 किलो से 14 किलो वजन की भेड़ खरीदते हैं.'
ये भी पढ़ें
Watch: हैदराबाद में तेज रफ्तार कार ने लड़की को मारी जोरदार टक्कर, हवा में उछल गई युवती, Video Viral