KTR on BJP Leaders: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने यहां पहुंचे नेताओं पर तंज कसते हुए तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यवाहक अध्यक्ष और मंत्री के टी रामा राव ने उनसे यहां ठहरने के दौरान विश्व प्रख्यात हैदराबादी दम बिरयानी और ईरानी चाय का स्वाद चखने के लिए कहा. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई दिग्गज नेता दो दिवसीय बैठक में भाग ले रहे हैं.


व्हाट्सऐप यूनिवर्सिटी का हैदराबाद में स्वागत- केटीआर


राम राव ने शुक्रवार रात ट्वीट किया, ‘‘व्हाट्सऐप यूनिवर्सिटी का इस खूबसूरत शहर हैदराबाद में उसकी कार्यकारिणी परिषद की बैठक के लिए स्वागत. सभी जुमला जीवियों के लिए: हमारी दम बिरयानी और ईरानी चाय का आनंद उठाना न भूलना.’’






राज्य सरकार की कुछ अहम पहलों जैसे कि टी-हब 2.0, कलेश्वरम परियोजना, पुलिस कमान नियंत्रण इमारत और यदाद्री मंदिर की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने नेताओं से इन स्थानों पर जाने, जानकारियां लेने और अपने-अपने राज्यों में इन्हें लागू करने की कोशिश करने को कहा.


तेलंगाना से सीखो, आओ-देखो-सीखो- केटीआर


मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे केटीआर ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को तेलंगाना के विकास के उस मॉडल, नीतियों एवं योजनाओं का अध्ययन करना चाहिए, जिन्हें बीजेपी शासित राज्यों में लागू किया जा रह है. उन्होंने मोदी से कहा, ‘‘तेलंगाना से सीखो. आओ-देखो-सीखो.’’


बीजेपी और टीआरएस ने लगाए रंग बिरंगे पोस्टर


इस बीच, शहर के ज्यादातर हिस्सों में बीजेपी और टीआरएस दोनों ने अपने-अपने रंग बिरंगे पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं. बीजेपी ने अपने अभियान में मोदी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद पर जोर दिया है जबकि टीआरएस ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया है.


यह भी पढ़ें-


Amit Shah Slams KCR: 'ओवैसी से डरते हैं तेलंगाना के CM', केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का TRS पर तीखा हमला


PM Modi Hyderabad Rally: 'डबल इंजन की सरकार चाहता है तेलंगाना', पीएम मोदी बोले- नई सदी में नारी को राष्ट्रशक्ति बनाएंगे