Formula one E Race Latest News: फार्मूला ई रेस का आयोजन अगले साल 11 फरवरी को पहली बार भारत में होगा और हैदराबाद रेस की मेजबानी करेगा. आयोजकों ने इसकी पुष्टि की है. बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट में अक्टूबर साल 2013 में फार्मूला वन इंडियन ग्रां प्री के आयोजन के बाद देश में यह पहली बड़ी अंतरराष्ट्रीय रेस होगी, जो हैदराबाद में आयोजित की जाएगी.


इसी साल तेलंगाना सरकार ने किए थे लैटर आफ इंटेंट पर हस्ताक्षर


भारत के अलावा ब्राजील भी 25 मार्च को पहली बार फार्मूला ई रेस की मेजबानी करेगा. फार्मूला ई और मोटरस्पोर्ट्स की संचालन संस्था फिया ने आगामी नौवें सत्र (2022-23) का अस्थाई कार्यक्रम जारी किया. इसी साल तेलंगाना सरकार और फार्मूला ई अधिकारियों ने हैदराबाद में रेस की मेजबानी के लिए लैटर आफ इंटेंट पर हस्ताक्षर किए थे.


हैदराबाद में 11 फरवरी को होगा चैंपियनशिप का चौथा दौर


प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘दो बड़े मोटरस्पोर्ट्स स्थल पहली बार फार्मूला ई रेस का स्वागत करेंगे. चैंपियनशिप का चौथा दौर भारत के हैदराबाद में 11 फरवरी को होगा, जबकि ब्राजील के प्रशंसक 25 मार्च को सातवें दौर में साओ पाउलो ई-प्री देख पाएंगे.’’


यह भी पढ़ें-


 Hyderabad Viral Video: बेटी की शादी में 'दिवंगत पिता भी हुए शामिल', जानिए- कैसे भाई ने पूरी की बहन की ख्वाहिश


Hyderabad News: प्यार के खिलाफ था परिवार तो घर से भाग गया नाबालिग प्रेमी जोड़ा, अब झील में तैरता मिला लड़की का शव