Ganesh Chaturthi 2022: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) मूर्ति विसर्जन के लिए गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) से पहले कुल 24 फैब्रिकैटड तालाब (Fabricated Ponds) खरीदने की योजना बना रहा है. गौरतलब है कि सुरक्षित विसर्जन सुनिश्चित करने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर फाइबर प्रबलित प्लास्टिक (FRP)) तालाब स्थापित किए जाएंगे. इनके अलावा, उत्सव के अंत में विसर्जन की सुविधा के लिए नगर निकाय खोद कर बनाए गए 22 तालाब स्थापित करने की भी योजना बना रहा है.
SC के आदेश का पालन करने के लिए लिया गया है फैसला
बता दे कि हुसैनसागर में प्लास्टर ऑफ पेरिस (PoP) से बनी मूर्तियों के विसर्जन की अनुमति नहीं देने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. इसलिए जीएचएमसी यह सुनिश्चित करेगी कि ऐसी मूर्तियों को केवल पोर्टेबल तालाबों में ही विसर्जित किया जाए. वर्तमान में मुंबई में पोर्टेबल तालाबों का उपयोग किया जा रहा है.
जल्द शहर में स्थापित किए जाएंगे पोर्टेबल तालाब
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जीएचएमसी के एक अधिकारी ने कहा है कि, “अगले कुछ दिनों में उपकरण शहर में आ जाएंगे. भागों को इकट्ठा किया जाएगा और पोर्टेबल तालाबों के रूप में व्यवस्थित किया जाएगा. इन तालाबों का आकार 30 मीटर X10 मीटर और गहराई 1.35 से 150 मीटर होगी. इन तालाबों में चार फीट ऊंचाई तक की मूर्तियों को विसर्जित किया जा सकता है.”
इसी के साथ बता दें कि तेलंगाना सरकार भी 31 अगस्त से शुरू होने वाले गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi )उत्सव के लिए पर्यावरण के अनुकूल मूर्तियों को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. इस कवायद के तरह हैदराबाद (Hyderabad) में कई विभाग शहर में छह लाख से अधिक मिट्टी की गणेश मूर्तियों को बांटने की तैयारियां कर रहै हैं. इसके अलावा शहर में मूर्ति विसर्जन के लिए 50 कृत्रिम तालाब (Artificail Ponds) भी बनाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें