Hyderabad Airport News: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हवाईअड्डे पर दो अलग-अलग घटनाओं में तस्करी के जरिए लाया गया चार किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया गया. सीमा शुल्क विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक घटना में सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलीजेंस यूनिट के अधिकारियों ने 21 जुलाई को दुबई से यहां पहुंचे दो पुरुष यात्रियों को पकड़ा. उनके पास से 3.591 किलोग्राम सोना जब्त किया गया. दोनों यात्रियों ने सोने को अपने अधोवस्त्रों और मलाशय में छिपाकर रखा हुआ था. बरामद किए गए सोने की कीमत 1.87 करोड़ रुपये बताई जा रही है.


एक शख्स ने एग्जॉस्ट फैन और इलेक्ट्रिक जूसर में छिपाकर रखा था सोना


सीमा शुल्क विभाग के मुताबिक एक अन्य मामले में हवाईअड्डे पर बृहस्पतिवार को एक पुरुष यात्री को हिरासत में लेकर उसके पास से 740 ग्राम सोना बरामद किया गया. उसने यह सोना एग्जॉस्ट फैन और इलेक्ट्रिक जूसर में छिपाकर रखा हुआ था.


दो अलग-अलग मामलों में तीन यात्रियों से पकड़ा गया सोना


राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने दो अलग-अलग मामलों में तीन यात्रियों के पास से दो करोड़ रुपये से अधिक का सोना जब्त किया है. पहले मामले में, हैदराबाद सीमा शुल्क की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने दुबई से ईके-526 पर आए दो पुरुष यात्रियों को पकड़ा और 1.87 करोड़ रुपये मूल्य के 3,591 ग्राम सोने की तस्करी करने की कोशिश की. अधिकारियों ने कहा कि दोनों लोगों ने अपनी पैंट, इनरवियर और मलाशय में सोना छिपा रखा था.


यह भी पढ़ें-


Sai Baba News: हैदराबाद के डॉक्टर ने शिरडी साईं बाबा मंदिर में चढ़ाया 33 लाख का सोने का मुकट, जड़े हैं अमेरिकन डायमंड


Hyderabad Crime News: बच्चों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में स्कूल इंचार्ज गिरफ्तार, कैंडी का लालच देकर करता था गलत काम