Haj 2022: हैदराबाद से रवाना हुआ तेलंगाना के हज तीर्थयात्रियों का चौथा जत्था, वित्त मंत्री राव ने दिखाई हरी झंडी
Haj 2022: 79 हजार 237 भारतीय मुसलमान हज-2022 तीर्थयात्रा करने के लिए सऊदी अरब जाएंगे. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इनमें लगभग 50 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं.
Haj Latest News: तेलंगाना के 377 तीर्थयात्रियों के चौथे जत्थे ने शनिवार को हैदराबाद (Hyderabad) से सऊदी अरब के लिए उड़ान भरी और राज्य के वित्त मंत्री टी हरीश राव ने उन्हें हरी झंडी दिखाई. नामपल्ली में हज हाउस में तैनात तीर्थयात्रियों के नवीनतम जत्थे को राव की देखरेख में हैदराबाद हवाई अड्डे तक पहुंचाया गया था. इससे पहले 21 जून को तेलंगाना से 373 हज यात्रियों का एक जत्था हैदराबाद से जेद्दा के लिए रवाना हुआ था.
तीर्थयात्री वार्षिक तीर्थयात्रा से पहले और औपचारिकताएं पूरी करने के लिए जेद्दा की यात्रा करेंगे. कार्यक्रम में वित्त मंत्री के अलावा पशुपालन मंत्री टी श्रीनिवास यादव, विधायक एम गोपीनाथ और हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम मौजूद थे.
दो साल बाद अब हो रही हज यात्रा
आखिरी हज यात्रा वर्ष 2019 में हुई थी. तब देशभर से करीब 1.50 लाख लोग गए थे. इनमें राजस्थान से 5 हजार यात्री थे. कोरोना के कारण 2020 में यात्रा रद्द हो गई थी. पिछले साल भी हज यात्रा के लिए आवेदन आए थे, लेकिन सऊदी अरब सरकार ने यात्रा की अनुमति नहीं दी थी जिससे यात्रा नहीं हो सकी.
सऊदी अरब जाएंगे 79 हजार 237 भारतीय मुसलमान
गौरतलब है कि 79 हजार 237 भारतीय मुसलमान हज-2022 तीर्थयात्रा करने के लिए सऊदी अरब जाएंगे. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इनमें लगभग 50 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं. इनमें से 56 हजार 601 भारतीय मुसलमान हज यात्रा-2022 के लिए भारतीय हज समिति के माध्यम से और 22 हजार 636 मुस्लिम हज समूह के आयोजकों (एचजीओ) के माध्यम से यात्रा पर जाएंगे. एचजीओ की पूरी प्रक्रिया को भी पारदर्शी और ऑनलाइन कर दिया गया है.