Hyderabad 5G Service: भारती एयरटेल ने हैदराबाद में 5जी सेवाएं शुरू कर दी हैं. ग्राहकों को अब फेजवाइज तरीके से 5जी सेवाएं मिलेंगी. कंपनी ने कहा है कि 5जी सेवाओं के लिए सिम कार्ड बदलने की जरूरत नहीं होगी और आपके 4जी सिम पर ही ये सुविधा मिल जाएगी. हैदराबाद में जिन ग्राहकों के पास 5G स्मार्टफोन हैं, वे एयरटेल 5G प्लस सर्विसेस को अपने मौजूदा डेटा प्लान पर तब तक एक्सेस कर सकते हैं, जब तक कि रोलआउट अधिक व्यापक न हो जाए.


5G सर्विस से मोबाइल यूजर्स को क्या होगा फायदा
बता दें कि एयरटेल 5जी प्लस 20 से 30 गुना ज्यादा स्पीड, बेहतर वॉयस एक्सपीरियंस और फास्ट कॉल कनेक्ट देने का दावा करता है. इसके साथ ही, नेटवर्क बिजली की खपत भी कम करेगा. 5G टेक्नोलॉजी के जरिए मोबाइल यूजर्स को बेहतर कवरेज, हाय डाटा रेट, तेजी और बेहतर कम्युनिकेशन भी मिलेगा.


5G नेटवर्क से और क्या मिलेंगी सुविधाएं
कंपनी द्वारा जारी रिलीज में कहा गया है कि 5G हाई डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फोटोज को तुरंत अपलोड करने और बहुत कुछ करने की अनुमति देगा. यह शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, विनिर्माण, कृषि, मॉबिलिटी एंड लॉजिस्टिक में क्रांति लाएगा. पिछले एक साल में, एयरटेल ने 5G के कई उपयोग के मामलों का प्रदर्शन किया है, जिसमें हैदराबाद में भारत का पहला लाइव 5G नेटवर्क, पहला 5G संचालित होलोग्राम, 5G कनेक्टेड एम्बुलेंस और बॉश के साथ भारत का पहला निजी 5G नेटवर्क शामिल है, जो दूसरों के बीच विनिर्माण उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए है.


स्पीड के मामले में कैसा होगा 5जी
यह यूजर्स को तेज इंटरनेट स्पीड देगा. जब यूजर्स के एक ही नेटवर्क से कई डिवाइस कनेक्ट होते हैं तो उन्हें कई बार नेट चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन इसमें ऐसा नहीं होगा. आप तेजी से कुछ भी डाउनलोड कर सकेंगे. यह आपको एक शानदार अनुभव देने के लिए लाया गया है.


ये भी पढ़ें
Hyderabad Metro: मेट्रो की टिकट के लिए लाइन में लगने के दिन गए! अब Whatsapp से खरीद सकते हैं ई टिकट, जानिए-कैसे कर सकते हैं बुक


Hyderabad News: हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन आज से बनी सुपरफास्ट, बदला गया गाड़ी नंबर, यहां जानें पूरी डीटेल