Hyderabad Crime News: बालापुर में चार दोस्तों ने चलती कार में की युवक की हत्या, आरोपियों की तलाश में CCTV खंगाल रही पुलिस
हैदराबाद में चार युवकों ने झगड़ा होने पर चलती कार में अपने एक दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस चारों युवकों की तलाश कर रही है.
![Hyderabad Crime News: बालापुर में चार दोस्तों ने चलती कार में की युवक की हत्या, आरोपियों की तलाश में CCTV खंगाल रही पुलिस Hyderabad, Balapur, Four friends killed a man in a moving car, police engaged in investigation Hyderabad Crime News: बालापुर में चार दोस्तों ने चलती कार में की युवक की हत्या, आरोपियों की तलाश में CCTV खंगाल रही पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/19/badcc9d040db04196ff1370f171049451660895882201233_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyderabad Crime News: हैदराबाद से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के शाहीननगर बालापुर के वडे ए सालेहीन निवासी 25 वर्षीय युवक की रविवार देर रात उसके चार दोस्तों ने चलती कार में हत्या कर दी.मृतक सलाम खान अपने चार दोस्तों- सैयद आमेर (24), मोहम्मद जहीर (20), मोहम्मद महबूब (22) और शेख सोहेल (21) के साथ प्रेसो कार में होटल गया था. इसी दौरान उसका कत्ल कर दिया गया. मृतक और आरोपी सभी वडे ए सालेहीन शाहीननगर के रहने वाले हैं.
मृतक सलाम का कार में दोस्तों से हुआ था झगड़ा
बताया जा रहा है कि ये सभी दोस्त होटल बंद मिलने के वजह से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एराकुंटा की ओर जाते समय आमेर, जहीर, महबूब और सोहेल का सलाम के साथ झगड़ा हो गया. इसके बाद उनमें हाथापाई भी हुई और इसी दौरान सलाम पर चाकू से वार किया गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद सभी आरोपियों ने ग्रीन सिटी शाहीनगर में कार खड़ी की और फरार हो गए.
पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की कर रही तलाश
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. क्लूज टीम के साथ डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना भी किया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने मृतक सलाम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें
Hyderabad Crime News: हैदराबाद में परिचित ने किया 14 साल की नाबालिग का रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)