Hyderabad Building Collapsed: हैदराबाद में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से दो की मौत, 3 लोग बचाए गए
Hyderabad News: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, आपदा प्रतिक्रिया बल (डीआरएफ) और अग्निशमन कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया और बचाव और राहत अभियान शुरू किया गया.
Hyderabad Building Collapsed: हैदराबाद (Hyderabad) में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां निर्माणाधीन बिल्डिंग की शटरिंग गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. हालांकि दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे तीन लोगों की जान बचा ली. खबरों के मुताबिक, कुकटपल्ली पुलिस थाना क्षेत्र के तहत शांति नगर में स्थित इस बिल्डिंग के अंदर निर्माण कार्य हो रहा था, तभी चौथी और पांचवीं मंजिल के स्लैब गिर गए.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, आपदा प्रतिक्रिया बल (डीआरएफ) और अग्निशमन कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया और बचाव और राहत अभियान शुरू किया गया. मीडिया से बात करते हुए एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया, "कुकटपल्ली पुलिस थाना क्षेत्र के तहत शांति नगर में स्थित इस बिल्डिंग के अंदर निर्माण कार्य हो रहा था. सुबह 4 बजे हमें एक बिल्डिंग गिरने के बारे में जानकारी देने के लिए कॉल मिली. हम तुरंत मौके पर पहुंचे. बल्डिंग ढहने के दौरान 5 लोग इमारत के शीर्ष पर थे. नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. आशंका जताई जा रही है कि घटिया सामग्री के इस्तेमाल के कारण यह घटना हुई है.
Hyderabad| At 4am we received a rescue call about a building collapse. We immediately sprung into action. 5 people were at the top of the building during collapse. 3 people were rescued& 2 died:Fire Officer on under-construction building collapse in Shanthi Nagar, Kukatpally(7.1) pic.twitter.com/Sw06asx1JH
— ANI (@ANI) January 7, 2023
नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे
वहीं, नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. आशंका जताई जा रही है कि घटिया सामग्री के इस्तेमाल के कारण यह घटना हुई है.
ये भी पढ़ें-
Watch: नवी मुंबई में बदमाश के हौसले बुलंद, रात में चोरी छुपे आकर फूंक दी गाड़ियां, देखें वीडियो