Hyderabad CBSE Result 2022: शुक्रवार को सीबीएसई (CBSE) के 10वीं और12वीं के छात्रों के परिणाम घोषित किए गए थे. वहीं सीबीएसई परिणामों में ओवरऑल नेशनल पासिंग प्रतिशत में काफी गिरावट के बावजूद, हैदराहाद (Hyderabad) शहर भर के ज्यादातर स्कूलों का पासिंग प्रतिशत 100 फीसदी रहा है. वहीं स्कूल मैनेजमेंट का कहना कि कोविड की वजह से तमाम तरह की दिक्कतों के बावजूद छात्रों ने इस साल ऑनलाइन कोचिंग के तरीके को अच्छे से अपनाया और अच्छे मार्क्स हासिल किए.
छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक ओबुल रेड्डी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल रेखा राव ने कहा कि, “कोविड बाधाओं के बावजूद, हमारे छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. लगभग 17 छात्रों ने इस साल 90% से अधिक अंक हासिल किए है.” वहीं प्रगति सेंट्रल स्कूल, कुकटपल्ली के प्रिंसिपल वीएन चक्रवर्ती ने कहा कि उनके स्कूल के 209 छात्रों में से 63 ने सभी विषयों में 90% से अधिक मार्क्स प्राप्त किए हैं.
शहर के टॉपर्स में लड़कियों की संख्या ज्यादा
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक वहीं प्रगति सेंट्रल स्कूल, कुकटपल्ली के प्रिंसिपल वीएन चक्रवर्ती ने बताया कि, "इस साल हमारा ओवरऑल क्लास औसत 81% रहा जोकि बहुत अच्छा है. लगभग 83 छात्रों ने अपने कक्षा 10 के परिणामों में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं." दिलचस्प बात यह है कि शहर भर के स्कूल टॉपर्स में ज्यादातर लड़कियां शामिल हैं, जिन्होंने कॉमर्स, एमपीसी और ह्यूमैनिटिज और कक्षा 10 सहित सभी स्ट्रीम में अपना दबदबा बनाया.
ये भी पढ़ें