Hyderabad Covid-19: हैदराबाद सहित तेलंगाना के कई शहरों में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में उछाल देखा जा रहा है. बीते 24 घंटे में हैदराबाद (Hyderabad) में कोरोना (Coronavirus) के 400 के करीब नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं शहर में कोरोना के इतनी संख्या में नए केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है.


हैदराबाद में बीते 24 घंटे मे कोरोना के कितने नए मामले किए गए दर्ज?
बता दें कि बीते 24 घंटे में हैदराबाद में कोरोना के 396 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहींपूरे तेलंगाना राज्य में इस अवधि के दौरान कोविड -19 के 1 हजार 54 नए मामले दर्ज किए गए. गौरतलब है कि पिछले पांच महीनों में पहली बार मंगलवार को राज्य में कोरोना के मामलों ने 1,000 का आंकड़ा पार किया है. फिलहाल हैदराबाद सहित राज्य के 15 जिलों में नए कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं तेलंगाना में  सक्रिय मामलों की संख्या 5 हजार 992 है.


इन जिलों में भी आए कोरोना के नए मामले
हैदराबाद के अलावा जिन अन्य जिलों में कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं उनमें मेडचल-मलकजगिरी और रंगारेड्डी जिलों में 60-60 नए मामले आए हैं. वहीं नलगोंडा में 49,  करीमनगर में 46, राजन्ना सिरसिला में 36, पेद्दापल्ली और खम्मम में 35-35, मंचेरियल में 31, सिद्दीपेट में 30, संगारेड्डी में 29, हनुमकोंडा में 27 और महबूबाबाद में 24 नए मामले दर्ज किए गए हैं.वहीं अन्य जिलों में 20 से कम मामले दर्ज किए गए.


पिछले 24 घंटे में कितने मरीज हुए स्वस्थ?
फिलहाल राज्य में कोरोना से मृत्यु दर 0.50% है जबकि रिकवरी रेट  98.77% दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में राज्य मे कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 795 रही. वहीं मंगलवार शाम को जारी स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि फिलहाल 5 हजार 992 मरीज अंडर ट्रीटमेंट हैं.


ये भी पढ़ें


Hyderabad Crime News: हैदराबाद पुलिस ने अंतर-राज्यीय ड्रग गैंग का किया पर्दाफाश, 350 किलो गांजा के साथ 6 गिरफ्तार


Hyderabad Mosque Demolition: हैदराबाद के पास मस्जिद गिराए जाने के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन, मुस्लिम नेताओं ने की विध्वंस की निंदा