(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hyderabad Crime News: हैदराबाद में शख्स को शराब पीने के बहाने बुला कर उतार दिया मौत के घाट, पत्नी के रिश्तेदार पर शक
Hyderabad News:हैदराबाद में 27 जून से लापता हुए एक 25 साल के युवक का क्षत-विक्षत शव मिला है. पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी के रिश्तेदारों ने उसकी हत्या कर उसके शव को आग लगा दी थी.
Hyderabad Crime News: हैदराबाद से पिछले हफ्ते एक 25 साल का युवक नारायण रेड्डी लापता हो गया था. रविवार को पुलिस ने बताया कि पड़ोसी जिले संगारेड्डी में युवक की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बताया कि रेड्डी की हत्या मामले में उसकी पत्नी के कुछ रिश्तेदार शक के दायरे में हैं. मिली जानकारी के अनुसरा वे उनकी शादी के खिलाफ थे. वहीं पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक नारायण रेड्डी को उसकी पत्नी के कुछ रिश्तेदारों ने शराब पीने के लिए आमंत्रित किया था. इसी दौरान उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई और फिर उसके शव को आग भी लगा दी गई.
जिन्नाराम मंडल के बाहरी इलाके से बरामद हुआ युवक का शव
पुलिस ने बताया कि नारायण रेड्डी का जला हुआ शव जिन्नाराम मंडल के बाहरी इलाके से बरामद हुआ है. वहीं कुकटपल्ली हाउसिंग बोर्ड (केपीएचबी) कॉलोनी के पुलिस निरीक्षक बी किशन कुमार ने बताया कि शव 80 प्रतिशत जला हुआ और बुरी तरह सड़ी-गली अवस्था में मिला था.
27 जून को लापता हुआ था युवक
पुलिस ने बताया कि नारायण रेड्डी 27 जून को लापता हो गया था. इसके बाद उसके परिजनों ने हैदराबाद के केपीएचबी पुलिस थाने में रेड्डी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि रेड्डी ने एक साल पहले उसी जाति की महिला से उसके परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी.
लड़की के परिवारवालों ने उन्हें अलग करने की काफी कोशिश की लेकिन उन्होंने मिलनाजुलना और बात करना जारी रखा. पुलिस ने बताया कि साइंटिफिक सबूतों के आधार पर कुछ संदिग्धो से पूछताछ की गई थी जिन्होंने युवक की हत्या करने की बात कबूल ली है.
युवक की हत्य़ा में उसकी पत्नी का रिश्तेदार भी शामिल
इंस्पेक्टर किशन कुमार ने बताया कि 27 जून को नारायण रेड्डी को संदिग्ध व्यक्ति उसके कमरे से हैदराबाद के दूसरे स्थान पर ले गए थे. पुलिस ने कहा कि शराब पिलाने के बाद, नारायण रेड्डी की कथित तौर पर संदिग्ध व्यक्ति ने गला घोंटकर हत्या कर दी, जो बाद में उसके शव को जिन्नाराम के बाहरी इलाके में एक वाहन में ले गया और पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी.
घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस को शव क्षत विक्षत मिला. पुलिस ने कहा कि यह अभी पता नहीं चल पाया है कि घटना को अंजाम देने के दौरान कितने लोग मौजूद थे. संदिग्धों में नारायण रेड्डी की पत्नी का एक रिश्तेदार भी शामिल बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें