Hyderabad Crime News: हैदराबाद से सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल यहां शराब के नशे में चूर होकर एक टिफिन सेंटर के कर्मचारी ने शुक्रवार को अपनी 29 वर्षीय पत्नी की जियागुड़ा स्थित घर में हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी और उसकी पत्नी के बीच काफी बहस हुई थी जिसके बाद उसने पत्नी की हत्या कर दी.


आरोपी ने पहले पत्नी का गला घोंटा फिर चाकू से किया वार


पुलिस को शक है कि आरोपी संतोष ने पहले एम सरिता का गला घोंटा था और फिर बाद में उसे चाकू मार दिया. कुलसुमपुरा के इंस्पेक्टर टी अशोक कुमार ने कहा, "संजय नगर में पड़ोसियों ने सरिता को मृत पाया हमें संदेह है कि संतोष ने उसका पहले गला घोंटा था और फिर उसके प्राइवेट पार्ट्स के पास चाकू से वार किया था."


आरोपी शराबी है और पत्नी से रोज करता था झगड़ा


मृतका सरिता के परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी संतोष एक शराबी है और अक्सर अपनी पत्नी के साथ झगड़ा करता था. वहीं कुलसुमपुरा पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 5 बजे 'डायल 100' पर कॉल कर सरिता की हत्या की सूचना थी. जिसके बादप पुलिस टीम मौके पर पहुंची और देखा कि सरिता की कमर से खून बह रहा है.  जब पुलिस मौके पर पहुंची थी तब संतोष घर पर नहीं था. "


पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया


पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों ने सरिता और संतोष को तड़के तीन बजे से झगड़ते हुए सुना था और सुबह करीब पांच बजे उनकी बहस अचानक बंद हो गई थी. कुछ पड़ोसियों ने उस समय संतोष को घर से बाहर जाते हुए भी देखा था. घर से निकलते समय, संतोष ने कथित तौर पर एक राहगीर पर पत्थर से हमला भी किया था, लेकिन पुलिस को इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली. बता दें कि सरिता की दो बेटियां घटना के समय   बंदलागुडा में उसकी बहन के घर पर थीं. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.


ये भी पढ़ें


NIRF Ranking 2022 में हैदराबाद का उस्मानिया विश्वविद्यालय भी हुआ शामिल, यूनिवर्सिटी कैटेगिरी में मिली 22वीं पोजिशन


Hyderabad News: हैदराबाद में भारी बारिश की वजह से स्कूल बंद, एक बार फिर ऑनलाइन क्लासेज लेने को मजबूर हुए छात्र