Hyderabad Crime News: ऑनलाइन लोन ऐप एजेंटो ने कर्ज ना चुकाने पर किया परेशान, फायरमैन ने कर लिया सुसाइड
हैदराबाद में कथित तौर पर ऑनलाइन लोन ऐप एजेंटों द्वारा परेशान किए जाने के बाद एक फायरमैन ने सुसाइड कर ली. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Hyderabad Crime News: आजकल ऑनलाइन लोन ऐप का चलन काफी बढ़ गया है. लोग इन लोन ऐप से कर्जा तो ले लेते हैं लेकिन बाद में ऐप एजेंट कर्जा चुकाने में देरी होने पर उनका जीना दुश्वार कर देते हैं. यहां तक कि परेशान होकर कुछ लोग तो सुसाइड भी कर लेते हैं. ताजा मामला हैदराबाद (Hyderabad) से सामने आया है. यहां ऑनलाइन लोन ऐप (Online Loan App) के आयोजकों द्वारा उधार दिए गए पैसे की अदायगी को लेकर "परेशान" (Harassed) करने के बाद एक दमकलकर्मी (Fireman) ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. रेलवे पुलिस ने मंगलवार ये जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक 33 वर्षीय शख्स का शव मंगलवार को रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर पड़ा हुआ मिला था.
मृतक ने लोन ऐप से कर्जा लिया था
पुलिस के मुताबिक मामले की जांच के दौरान,पता चला है कि मृतक एक फायर स्टेशन पर काम करता था. उसने इंसटेंट लोन ऐप से कर्जा लिया हुआ था., लेकिन कुछ वित्तीय समस्याओं के कारण वह अपना लोन चुकाने में असमर्थ था.
लोन ऐप एजेंटो ने मृतक के रिश्तेदारों को भेजे थे मैसेज
मृतक फायरमैन के परिवार के सदस्यों के अनुसार, ऐप्स के एजेंटों ने कथित तौर पर पैसे न चुकाने पर उसे परेशान किया और गालीगलौज भी की थी. एजेंटो ने मृतक को परेशान करने के लिए उसके रिश्तेदारों सहित उसके कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल लोगों को भी मैसेज भेजा था और उसे लोन डिफॉल्टर बताया था. इससे आहत होकर ही फायरमैन ने आत्मघाती कदम उठाया और सुसाइड कर ली.वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें
Hyderabad Rain Update: हैदराबाद में अगले चार दिन गरज के साथ बरसेंगे बादल, जानिए कितना रहेगा तापमान