Hyderabad Crime News: हैदराबाद की कंचनबाग पुलिस ने हफीजबाबा नगर में एक जुआघर में छापेमारी कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छापेमारी के बाद जुआरियों के पास से 37 हजार 620 रुपये नकद और एक कार्ड पैक बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई थी. दरअसल सब इंस्पेक्टर जी लिंगाराजू ने पुलिस बल के साथ हफीजबाबा नगर, सी ब्लॉक में एक घर पर छापा मारा था और इस दौरान कुछ लोगों को तीन कार्ड गेम और जुआ खेलते हुए पाया.
जुला खेलने के आरोप में ये लोग हुए हैं गिरफ्तार
पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें शेख समीर (28), के कृष्णा (46), वाई वेंकटेश (31), वाई जय आनंद (52), मोहम्मद हफीजुद्दीन (38), साजीत बिन अली (35) शेख सालेह (45) और मोहम्मद सेराज (38) शामिल हैं. सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.
पहले भी की जुआरियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
गौरतलब है कि हैदराबाद पुलिस शहर में लगातार शहर के होटलों और जुलाघरों में छापेमारी कर रही है. इससे पहले भी कई लोगों को जुआ खेलने के आरोप में पकड़ा गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि शहर में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों का पता लगाया जा रहा है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें