Hyderabad Crime News: अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी हुई ऑनलाइन स्टॉकिंग का शिकार, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया केस
हैदराबाद पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी को कथित तौर पर आपत्तिजनक मैसेज भेजकर परेशान करने के आरोप में एक अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![Hyderabad Crime News: अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी हुई ऑनलाइन स्टॉकिंग का शिकार, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया केस Hyderabad Crime News: International women players became victims of online stalking, police registered case Hyderabad Crime News: अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी हुई ऑनलाइन स्टॉकिंग का शिकार, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया केस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/11/28120021/2-whatsapp-had-record-breaking-75-billion-messages-sent-on-new-years-eve-2017.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyderabad Crime News: हैदराबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक अंतराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी ही ऑनलाइन स्टॉकिंग (Online Stalking) की शिकार हो गई. गौरतलब है कि हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) ने शुक्रवार को शहर की एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी (International Player) का कथित तौर पर पीछा करने और आपत्तिजनकर मैसेज भेजकर परेशान कररने के आरोप में एक अज्ञात शख्स के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है. पुलिस ने पीड़ित महिला खिलाड़ी के पिता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
युवा खिलाड़ी को आपत्तिजनक मैसेज भेज रहा है अज्ञात शख्स
वहीं मामले को लेकर डिप्टी पुलिस कमिश्नर गजराव भूपाल ने बताया कि "एक अज्ञात शख्स इस युवा अंतराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी को आपत्तिजनक मैसेज भेजकर लगातार परेशान कर रहा है." उन्होंने बताया कि खिलाड़ी के पिता ने गुरुवार को हैदराबाद पुलिस से संपर्क किया था और पुलिस ने पीछा करने के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के उल्लंघन के लिए एक आपराधिक मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने बताया कि मामले दर्ज कर लिया गया और जांच भी शुरू कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि युवा महिला खिलाड़ी को परेशान करने वाले का पता लगाने के लिए साइबर टीम (Cyber Team) की मदद भी ली जा रही है इसके अलावा पुलिस द्वारा अन्य तकनीकी मदद भी ली जा रही है. पुलिस खिलाड़ी के पहचान वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी हो सके.
ये भी पढ़ें
Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस से पहले हैदराबाद में हाई अलर्ट, बढ़ाई गई शहर की सुरक्षा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)