Hyderabad Crime News: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Rajiv Gandhi International Airport) से सीमा शुल्क अधिकारी लगातर सोना तस्करों को गिरफ्तार कर रहे हैं. गुरुवार को एक महिला यात्री को 64.38 लाख रुपये के सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था. वहीं इस घटना के एक दिन बाद एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने दुबई (Dubai) से आए एक यात्री के पास से 1.20 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (RGIA) पर हैदराबाद सीमा शुल्क की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने गुरुवार को दुबई से ईके-526 से पहुंचे एक पुरुष यात्री को पकड़ा था जिसके बाद करोड़ों का सोना बरामद किया गया है.


सूटकेस की छड़ों में छिपाकर लाया था सोना


अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार किया गया शख्स तस्करी के लिए अपने सूटकेस की छड़ों में छिपाकर 2,290 ग्राम सोना लाया था. इस सोने की कीमत 1.20 करोड़ रुपये आंकी गई है. आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आगे की जांच जारी है.




एक महिला भी 64.38 लाख रुपये के सोने के साथ पकड़ी गई थी


बता दें कि एक दिन पहले ही राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की  एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने एक महिला यात्री को भी सोने के साथ पकड़ा था. आरोपी महिला तस्करी के लिए अपने मलाशय में छुपाकर 64.38 लाख रुपये मूल्य का 1,237 ग्राम सोने लाई थी. वह भी दुबई से ईके-526 से  पहुंची थी. फिलहाल महिला को जेल भेज दिया गया है. 


ये भी पढ़ें


Hyderabad News: ईद-उल-अजहा से पहले हैदराबाद में भेड़ों के दाम सुनकर लोगों के उड़े होश, जानिए क्या है कीमत


Watch: हैदराबाद में तेज रफ्तार कार ने लड़की को मारी जोरदार टक्कर, हवा में उछल गई युवती, Video Viral