Hyderabad Crime News: तेलंगाना के वन अधिकारियों और वाइडलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) ने हाथी दांत की ज्वैलरी बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ब्यूरों और वन अधिकारियों ने हैदराबाद में एक आरोपी से हाथी दांत के 26 टुकड़े भी जब्त किए हैं. इसके साथ ही चूड़ी और कमीज के बटन सहित कई अन् हाथी दांत के उत्पादों  कब्जे मे लिए गए हैं. वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम के तहत चारमीनार के दो व्यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इनकी पहचान प्रवीण और पांडु के रूप में हुई है और इन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा.


फेसबुक पर आइवरी ज्वैलरी की सेल की खबर के बाद स्टिंग ऑपरेशन
हैदराबाद के सेंट्रल फॉरेस्ट रेंज के अधिकारी वेंकटैया गौड़ ने बताया कि, "डब्ल्यूसीसीबी ने फेसबुक पर बिक्री के लिए हाथीदांत के आभूषण बेचे जाने की खबर के बाद एक स्टिंग ऑपरेशन किया था. यह उन्हें हैदराबाद विक्रेताओं तक ले गया. अवैध शिकार विरोधी दस्ते और स्थानीय वन कर्मचारियों के साथ, डब्ल्यूसीसीबी ने तलाशी ली और हाथीदांत के गहने जब्त कर लिए."


घरेलू बाजार में आइवरी ज्वैलरी की मांग बढ़ी
गौड़ ने कहा कि, "हम वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9 के तहत मामला दर्ज करने के बाद सोमवार को उन्हें रिमांड पर लेंगे." गौरतलब है कि डब्ल्यूसीसीबी द्वारा जांच में हाथी दांत के आभूषण व्यापार का एक ऑल इंडिया नेटवर्क पाया गया, जहां राजस्थान, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में कोयंबटूर में इसी तरह की खोज की गई थी. हैदराबाद में पकड़े गए दोनों के इकबालिया बयान के आधार पर डब्ल्यूसीसीबी इस रैकेट की गहराई से जांच कर रही है. एक वन अधिकारी ने कहा कि घरेलू बाजार में हाथी दांत के आभूषण और अन्य उत्पादों की मांग बढ़ी है, जबकि पहले यह विदेशों में लोकप्रिय था. हैदराबाद में जब्त किए गए हाथी दांत के आभूषणों में चूड़ियां, शर्ट के बटन और अन्य उत्पाद शामिल हैं.


ये भी पढ़ें


Hyderabad News: हैदराबाद में 'हर घर तिरंगा' की मुहिम के लिए डाकघर से खरीद सकते हैं राष्ट्रीय ध्वज, ऑनलाइन भी मिलेगी सर्विस


Hyderabad Crime News: हैदराबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुए के अड्डे पर रेड डालकर गिरफ्तार किए 8 जुआरी