Hyderabad Crime News: हैदराबाद के RGI एयरपोर्ट से 1.2 किलोग्राम सोने के साथ महिला गिरफ्तार, 64.38 लाख रुपये बताई जा रही कीमत
Hyderabad Crime News: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट से एक महिला को 64.38 लाख रुपये के सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.
![Hyderabad Crime News: हैदराबाद के RGI एयरपोर्ट से 1.2 किलोग्राम सोने के साथ महिला गिरफ्तार, 64.38 लाख रुपये बताई जा रही कीमत Hyderabad Crime News: Woman arrested with 1.2 kg gold at Rajiv Gandhi International Airport in Hyderabad Hyderabad Crime News: हैदराबाद के RGI एयरपोर्ट से 1.2 किलोग्राम सोने के साथ महिला गिरफ्तार, 64.38 लाख रुपये बताई जा रही कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/20/6ffff82b53d1a88c6b168d09f68ae5b9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyderabad News: हैदराबाद की सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने राजीव गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट से (Rajiv Gandhi International Airport) पर एक महिला यात्री को गिरफ्तार किया है. महिला के पास से एयर इंटेलिजेंस यूनिट (Air Intelligence Unit) ने 64.38 लाख रुपये मूल्य का 1 हजार 237 ग्राम सोना जब्त किया है.
कैसे एयरपोर्ट पर सोने के साथ पकड़ी गई महिला
एक सीमा शुल्क अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला ने अपने मलाशय (Rectum) में डक्ट टेप में लपेटकर सोने के पेस्ट को छुपा रखा था. बुधवार को फ्लाइट ईके-526 से दुबई से आने के बाद अधिकारियों ने यात्री प्रोफाइलिंग टेक्निक का इस्तेमाल करते हुए महिला को एक तरफ खींच लिया था. जांच के दौरान उसके पास से 1 हजार 237 ग्राम सोना मिला.
महिला के खिलाफ केस दर्ज
वहीं सीमा शुल्क अधिकारी सोने की तस्करी के रैकेट में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उससे पूछताछ भी जारी है.
ये भी पढ़ें
Hyderabad Rain Update: हैदराबाद में आज गरज के साथ जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया 'येलो अलर्ट'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)