Hyderabad Crime News: हैदराबाद में रविवार को साइबर अपराध की दो अलग-अलग घटनाओं में एक स्टूडेंट और एक आईटी प्रोफेशनल को कथित तौर पर 7.91 लाख रुपये का नुकसान हुआ. साइबर क्रिमिनल्स ने पीड़ितों को पार्ट टाइम नौकरियों का लालच दिया था.


हैदराबाद यूनिवर्सिटी की छात्रा से हुई ठगी


पहली घटना में, हैदराबाद यूनिवर्सिटी की की एक पोस्टग्रेजुएट छात्रा को उसके मोबाइल पर पॉर्टटाइम जॉब से रिलेटिड एक लिंक मिला था. जैसे ही उसने लिंक पर क्लिक किया, छात्र को नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए कुछ डिटेल्स भरने के लिए कहा गया. छात्रा ने फॉर्म पूरा किया तो उसे 101 रुपये का "साइन-अप बोनस" मिला.


छात्रा से हुई 2 लाख से ज्यादा रुपये की ठगी


छात्रा ने तब कई जॉब स्कीम्स को एक्सेस करने के लिए एक छोटा अमाउंट का भुगतान भी किया. इसके बाद जमा की गई कुल राशि 1.5 लाख रुपये हो गई. थोड़ी देर बाद, छात्रा को एहसास हुआ कि इंसेंटिव राशि जमा होना बंद हो गई है, इस समय तक उसके द्वारा धोखेबाजों को भुगतान की गई कुल राशि 2 लाख16 हजार 300 रुपये हो गई थी. ठगी का अहसास होने पर छात्रा ने साइबराबाद साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.


आईटी प्रोफेशनल महिला गंवाएं 5.75 लाख रुपये


इसी तरह, एक आईटी प्रोफेशनल महिला को भी एक जालसाज ने व्हाट्सएप के जरिए पार्टटाइम जॉब देने के बहाने से संपर्क किया था. ठग ने कथित तौर पर पीड़िता के व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा था.जालसाज के चंगुल में फंसकर महिला को 5.75 लाख रुपये का नुकसान हुआ. साइबराबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने दोनों मामले दर्ज कर लिए हैं और जांच जारी है.


ये भी पढ़ें


Hyderabad News: बिजली के तार की चपेट में आया ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक, 60 फीसदी झुलसा


Hyderabad News: हैदराबाद में महंगे हुए 'गणपति बप्पा', पिछले साल के मुकाबले की बढ़ी मूर्तियों की कीमत