Hyderabad Cyber Fraud News: इन दिनों साइबर क्राइम (Cyber Crime) तेजी से हो रहा है. ऐसा ही एक मामला हैदराबाद (Hyderabad) में देखने को मिला है. दरअसल, आईटी (IT) सेक्टर का एक कर्मचारी कॉल गर्ल (Call Girl) की तलाश में था और उसने अलग-अलग साइट पर उसे सर्च भी किया. कॉल गर्ल से मिलने के नाम पर शख्स के साथ धोखा हुआ और उसे भारी कीमत चुकानी पड़ी.
कॉल गर्ल की तलाश कर रहे शख्स ने ऑनलाइन (Online Fraud) एक महिला से संपर्क किया और उससे बात की. महिला ने पहले उसे पहले बुकिंग चार्ज 510 रुपये देने को कहा. शख्स ने जब ये पैसे महिला के अकाउंट में भेज दिए तो दोबारा महिला ने उसे 5,500 और 7,800 रुपये सिक्योरिटी चार्ज देने को कहा. शख्स ने महिला की बात मानकर रकम भेज दी. महिला धीरे-धीरे रकम बढ़ाती रही और शख्स देता गया. ऐसे करते-करते महिला ने उससे 1.97 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली.
शख्स ने महिला की बात मानकर भेज दी रकम
तेलंगाना टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स ने महिला की बात मानकर रकम भेज दी. महिला धीरे-धीरे रकम बढ़ाती रही और शख्स देता गया. ऐसे करते-करते महिला ने उससे 1.97 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली. शख्स ने पुलिस से इसकी शिकायत की है और जल्द से जल्द जालसाज पर कार्रवाई करने की भी अपील की है. पुलिस ने भी इसपर एक्शन लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
शख्स ने पुलिस से की शिकायत
शख्स को जब एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है तो शख्स तुरंत पुलिस के पास जा पहुंचा. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.