Sai Baba of Shirdi: हैदराबाद के 80 साल के एक डॉक्टर ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के शिरडी में स्थित प्रसिद्ध साईं बाबा मंदिर में 33 लाख रुपये का सोने का मुकुट चढ़ाया. मंदिर का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भाग्यश्री बनायत ने बताया कि मुकुट का वजन 707 ग्राम है और इसमें 35 ग्राम के अमेरिकन डायमंड जड़े हुए हैं.


1992 में पत्नी के साथ आया था शिरडी- डॉक्टर


चढ़ावे में सोने का मुकुट देने वाले डॉ. मंदा रामकृष्ण ने कहा कि वह 1992 में अपनी पत्नी के साथ शिरडी गए थे और तब मंदिर के पुजारी ने उन्हें साईं बाबा का मुकुट दिखाते हुए ऐसा ही मुकुट चढ़ाने का आग्रह किया था. डॉ. रामकृष्ण ने कहा, “चूंकि, तब मेरे पास वैसा मुकुट खरीदने के पैसे नहीं थे, मैंने अपनी पत्नी को वचन दिया था कि हम भविष्य में साईं बाबा को सोने का मुकुट जरूर चढ़ाएंगे.” हालांकि, उनकी पत्नी आज डॉ. रामकृष्ण को अपनी इच्छा पूरा करता देखने के लिए इस दुनिया में नहीं हैं.


मुकुट दान करते वक्त हाथों में थी पत्नी की तस्वीर


डॉ. रामकृष्ण कहते हैं, “सेवानिवृत्ति के बाद मैंने अमेरिका में 15 साल तक चिकित्सकीय प्रैक्टिस जारी रखी और वहां अर्जित धनराशि के जरिये मैंने अब साईं बाबा के चरणों में सोने का एक मुकुट अर्पित किया है.” साईं बाबा मंदिर में सोने का मुकुट चढ़ाते समय डॉ. रामकृष्ण के हाथों में अपनी पत्नी की एक तस्वीर भी थी.


यह भी पढ़ें-


Hyderabad Crime News: बच्चों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में स्कूल इंचार्ज गिरफ्तार, कैंडी का लालच देकर करता था गलत काम


Hyderabad News: YouTube चैनल पर नहीं बढ रहे थे फॉलोअर्स, 23 साल के छात्र ने अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से कूदकर दे दी जान