(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hyderabad Eid- ul-Adha: हैदराबाद में ईद-उल अजहा के त्योहार के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी, जानिए कौन से रूट हैं डायवर्ट
Hyderabad Eid-ul-Adha 2022: हैदरबाद में बकरीद के त्योहार पर नमाज के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है. कई जगहों पर रूट डायवर्ट किए गए हैं.
Hyderabad Eid- ul-Adha Traffic Restriction: देशभर में 10 जुलाई को ईद-उल अजहा का त्योहार मनाया जाएगा. हैदराबाद (Hyderabad) शहर में भी त्योहार की रौनक देखत ही बन रही है. वहीं ईद अल अजहा (Eid- ul-Adha) से पहले, शहर के पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने शुक्रवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की.
हैदराबाद शहर में कहां रहेगा यातायात प्रतिबंध
शहर के पुलिस कमिश्नर द्वारा जारी किए गए ट्रैफिक प्रतिबंध के मुताबिक, मीर आलम टैंक ईदगाह और हॉकी ग्राउंड, मसाब टैंक में ईद की नमाज के मद्देनजर सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक प्रतिबंध रहेगा. पूरनपुल, कामतीपुरा और किशनबाग से ईदगाह, मीर आलम टैंक की ओर जाने वाले वाहनों को सुबह 8 बजे से 11.30 बजे तक बहादुरपुरा एक्स रोड से जाने की अनुमति दी जाएगी.
किन रूट्स पर डायवर्ट किया गया है ट्रैफिक
बता दें कि इस अवधि के दौरान, ईदगाह, तड़बन की ओर सामान्य वाहनों की अनुमति नहीं दी जाएगी और इसे बहादुरपुरा 'एक्स' रोड पर किशनबाग, कमातीपुरा, पुरानापुल आदि की ओर डायवर्ट किया जाएगा. गौरतलब है कि पार्किग स्थल चिड़ियाघर पार्क, और मस्जिद अल्लाह- हू-अकबर के सामने खुली जगह उपलब्ध कराई गई है.
ईदगाह की ओर आम यातायात की अनुमति नहीं दी गई है
शिवरामपल्ली और दानम्मा हट्स से ईदगाह, मीर आलम टैंक की ओर से नमाज के लिए आने वाले लोगों को सुबह 8 बजे से 11.30 बजे से दन्नमा हट्स एक्स रोड से गुजरने की अनुमति दी जाएगी.ईदगाह की ओर आम यातायात की अनुमति नहीं होगी. यात्रियों को दानम्मा हट्स 'एक्स' रोड से शास्त्रीपुरम, एनएस कुंता आदि की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
नमाजी कहां पार्क कर सकेंगे वाहन
इन क्षेत्रों में नमाज में शामिल होने वाले लोगों को वाहन पार्किंग के लिए ईदगाह मुख्य सड़क के सामने मॉडर्न सॉ मिल पार्किंग, मीर आलम फिल्टर बेड, मीर आलम फिल्टर बेड के सामने खुली जगह, सूफी कार (चार पहिया वाहनों के लिए) और यादव पार्किंग (चार पहिया वाहनों के लिए) के पास पार्किंग की अनुमति दी गई है.
कालापत्थर से ईदगाह की और सामान्य ट्रैफिक की अनुमति नहीं होगी
कालापत्थर से ईदगाह मीर आलम टैंक की ओर आने वाले नमाजियों को सुबह 8 बजे से 11.30 बजे तक कालापत्थर एलएंडओ पीएस के माध्यम से अनुमति दी जाएगी.इस अवधि के दौरान, ईदगाह की ओर सामान्य वाहनों की अनुमति नहीं होगी और इसे कालापत्थर एलएंडओ पीएस से मोची कॉलोनी, भादुरपुरा, शमशीरगंज और नवाब साहब कुंता की ओर डायवर्ट किया जाएगा. इस स्थल पर नमाज करने वालों को पार्किंग के लिए बीएनके कॉलोनी के पास में भय्या पार्किंग, इंडियन ऑयल पेट्रोल बंक और विशाखा सीमेंट की दुकान उपलब्ध कराई जाएगी.
पुरानापुल से भादुरपुरा से आने वाली आरटीसी बसों का रूट डायवर्ट
पुरानापुल से भादुरपुरा की ओर आने वाली आरटीसी बसों को पुराना पुल दरवाजा से जियागुडा और सिटी कॉलेज की ओर तब तक डायवर्ट किया जाएगा, जब तक कि ईदगाह से सुबह 8:00 बजे से 11:30 बजे के बीच नमाज के बाद पूरी भीड़ तितर-बितर नहीं हो जाती है. इसी तरह, शमशाबाद, राजेंद्र नगर और मिलारदेवपल्ली से भादुरपुरा की ओर आने वाले भारी वाहनों को आरामघर जंक्शन पर शमशाबाद या राजेंद्र नगर या मिलारदेवपल्ली की ओर तब तक डायवर्ट किया जाएगा, जब तक कि ईदगाह से नमाज के बाद पूरी मण्डली तितर-बितर नहीं हो जाती है.
ये भी पढ़ें
Watch: हैदराबाद में तेज रफ्तार कार ने लड़की को मारी जोरदार टक्कर, हवा में उछल गई युवती, Video Viral