Hyderabad News: हैदराबाद मे एक दर्दनाक हादसे में एक इंजीनियरिंग छात्र की रविवार को शहर के एक निजी स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई. वहीं युवक की मौत से सदमाग्रस्त परिवार ने पूल मैनजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाया है और मामला दर्ज कराते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


युवक की अस्पताल में पहुंचने से पहले हुई मौत
पुलिस के मुताबिक 24 वर्षीय मृतक, सैयद समीउद्दीन जहांनुमा का रहने वाला था. वह एक स्थानीय मैदान में क्रिकेट खेलने के लिए सुबह से दोस्तों के साथ बाहर गया हुआ था. बाद में वह चंद्रयानगुट्टा में एक प्राइवेट स्विमिंग पूल में चला गया. समीउद्दीन के भाई सैयद अहमदुद्दीन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक इसी दौरान युवक पूल में डूब गया था. उसे एक वर्कर ने अन्य लोगों की मदद से तालाब से बाहर निकाला था. इसके बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.


पीड़ित परिवार ने पूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
अहमदुद्दीन ने आरोप लगाया कि सुपरवाइजर और पूल प्रबंधन की ओर से हुई लापरवाही के कारण उसके भाई की मौत हुई है. परिवार ने प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और पूल को जब्त करने की भी मांग की है. वहीं पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर चंद्रयानगुट्टा पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 (संदिग्ध मौत) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें


Hyderabad Crime News: बालापुर में चार दोस्तों ने चलती कार में की युवक की हत्या, आरोपियों की तलाश में CCTV खंगाल रही पुलिस


Traffic Advisory: 'तेलंगाना राष्ट्रीय एकता दिवस' कार्यक्रम के लिए हैदराबाद में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, आज इन सड़कों पर जाने से बचें