Hyderabad News: आजादी के अमृत महोत्सव पर फ्री में होगी चारमीनार और गोलकुंडा किले में एंट्री, जानिए- कब तक वैलिड है ऑफर
देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर केंद्र सरकार ने सभी ऐतिहासिक इमारतों और स्मारकों में 5 अगस्त से 15 अगस्त तक एंट्री फ्री कर दी है. हैदराबाद के स्मारकों में भी प्रवेश निशुल्क रहेगा.
Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’मनाया जा रहा है. वहीं आजादी की 75वीं वर्षगांठ के चलते केंद्र सरकार द्वारा देश की सभी ऐतिहासिक इमारतों, म्यूजियम और स्मारकों में टूरिस्टों के लिए 5 अगस्त से 15 अगस्त तक एंट्री फ्री कर दी गई है. यानी कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा. इसी के तहत हैदराबाद में भी चारमीनार, गोलकुंडा किले, और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा संरक्षित अन्य सभी स्मारकों और स्थलों पर विजिटर्स के लिए इन दिनों में एंट्री फ्री रहेगी.
विदेशी टूरिस्टों को भी 5-15 अगस्त तक नहीं देनी होंगी एंट्री फीस
बता दें कि हैदराबाद में भी चारमीनार, गोलकुंडा किले व अन्य स्मारकों में नि:शुल्क प्रवेश 5 अगस्त से 15 अगस्त तक वैलिड है. खास बात ये है कि ये सुविधा केवल भारतीयों के लिए बल्कि विदेशी टूरिस्टों के लिए भी उपलब्ध होगी. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने ट्वीट भी किया है, "आजादी काअमृत महोत्सव' और 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में, @ASIGoI ने देश भर में अपने सभी संरक्षित स्मारकों/स्थलों पर विजिटर्स /पर्यटकों के लिए 5 -15 अगस्त, 2022 तक एंट्री निःशुल्क कर दी है. "
हैदराबाद, वारंगल में कौन-कौन से हैं ASI स्मारक
तेलंगाना के हैदराबाद और वारंगल जिलों में चार एएसआई स्मारक हैं. इनमें से तीन राज्य की राजधानी में स्थित हैं और एक वारंगल में है.
- पुरातत्व स्थल संग्रहालय, कोंडापुर (हैदराबाद)
- चारमीनार (हैदराबाद)
- गोलकोंडा किला (हैदराबाद)
- वारंगल किला (वारंगल)
ये भी पढ़ें