Hyderabad News: हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन आज से बनी सुपरफास्ट, बदला गया गाड़ी नंबर, यहां जानें पूरी डीटेल
Hyderabad News:हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन आज से सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में बदल गई है. इसके साथ ही ट्रेन का नंबर भी बदल दिया गया है.
Hyderabad News: हैदराबाद एक्सप्रेस (Hyderabad Express) को 1 अक्टूबर यानी आज से सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Suprerfast Express) में बदल दिया गया है. इसी के साथ ट्रेन की स्पीड में इजाफा हो गया है. गौरतलब है कि हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन के सुपरफास्ट एक्सप्रेस बनने के बाद ट्रेन का नंबर भी बदला गया है. बता दें कि ट्रेन नं. 17032/17031 हैदराबाद-सीएसटी मुंबई-हैदराबाद डेली एक्सप्रेस को रिवाइज्ड नंबर 22731/22732 के साथ मेल/एक्सप्रेस से सुपरफास्ट एक्सप्रेस में परिवर्तित किया गया है. ट्रेन की स्पीड इसलिए इम्प्रूव की गई है ताकि यात्रियों को अपेक्षाकृत कम समय में उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके.
2 घंटे कम हुआ अब ट्रेन का समय
बता दें कि ट्रेन लगभग 789 किमी की दूरी तय करती है. फिलहाल ट्रेन से हैदराबाद से मुंबई पहुंचने में करीब 16.10 घंटे का समय लगता था लेकिन एक अक्टूबर से प्रभावी रिवाइज्ड टाइमटेबल के मुताबिक इसमें अब 2 घंटे कम समय यानी 14.25 घंटे लगेंगे.गौरतलब है कि ट्रेन की औसत गति 49.11 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 55.06 किमी प्रति घंटे हो गई है.
SCR ने यात्रियों से किया ये अनुरोध
सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की स्थिति में परिवर्तन के परिणामस्वरूप, उन यात्रियों से सुपरफास्ट सरचार्ज वसूल किया जाएगा, जिन्होंने यह बदलाव होने पहले ही इस ट्रेन में टिकट बुक कर लिया था. SCR ने कहा है कि जिन यात्रियों ने पहले टिकट बुक किया था, उनसे अब देय सुपरफास्ट सरचार्ज राशि संबंधित चार्ट में मिलेगी. वहीं अधिकारियों ने रेल यात्रियों से सुपरफास्ट कैटेगिरी में ट्रेनों के अपग्रेड होने की वजह से बढ़े हुए किराए का भुगतान करने का अनुरोध किया है.
ये भी पढ़े