Hyderabad News: हैदराबाद के एक अस्पताल की सराहनीय पहल, सिर्फ 1 रुपये में किया जाता है मरीजों का इलाज
हैदराबाद एक अस्पताल में मरीजों का इलाज नाम मात्र की फीस लेकर किया जा रहा है. दरअसल यहां के जीजी चैरिटेबल अस्पताल में सिर्फ 1 रुपये लेकर मरीजों का इलाज हो रहा है.
Hyderabad News: हैदराबाद शहर के एक अस्पताल ने सराहनीय पहल की शुरुआत करते हुए मरीजों को काफी राहत दी है. आज जहां कई अस्पताल मरीजों से इलाज के लिए बड़ी-बड़ी फीस वसूलते हैं तो वहीं हैदराबाद शहर के जीजी चैरिटेबल अस्पताल में मरीजों का इलाज सिर्फ एक रुपए में किया जा रहा है. इस अस्पताल में मरीजों की कई और सहूलियतों का भी ध्यान रखा जा रहा है.
अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं आम नागरिक तक पहुंचें
हैदराबाद के जीजी चैरिटेबल अस्पताल के एमडी सूरी सूर्या का इस पहल को लेकर कहना है कि वो चाहते हैं कि अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं आम नागरिक तक पहुंचें. उनके मुताबिक अक्सर अस्पतालों के बड़े-बडे बिल और डॉक्टरों की महंगी फीस की वजह से गरीब लोग अपनी बीमारी का इलाज नहीं करा पाते हैं. ऐसे में कई मरीज इलाज के आभाव में दम भी तोड़ देते हैं. इसी कारण जीजी चैरिटेबल अस्पताल में मात्र एक रुपये में इलाज किया जा रहा है ताकि गरीब मरीज भी अपनी बीमारी का इलाज करा सकें.
चैरिटेबल अस्पताल में हर दिन 500 से 700 मरीजों को देखा जाता है
बता दें कि फिलहाल इस चैरिटेबल अस्पताल में हर दिन 500 से 700 मरीजों को देखा जाता है. मरीज भी मात्र 1 रुपये में हर तरह के इलाज किए जाने से बेहद खुश हैं. गौरतलब है कि फिलहाल अभी कंसल्टेंसी फीस एक रुपये की गई है.हालांकि जांच और बाकी इलाज में 50 फीसदी तक की छूट का इंतजाम किया गया है. आगे आने वाले समय में मरीजों को कई और सहूलियत देने की योजना है.
ये भी पढ़ें
Hyderabad: निजामों का शहर हैदराबाद अमीर है या गरीब? क्या है शहर की GDP? जानिए यहां
Hyderabad News: हैदराबाद में 92 साल के बुजुर्ग ने पेश की मिसाल, 'द्वीपदा काव्यम' में लिखी रामायण