Two Women Gave Kidney To Each Other's Husband: दो महिलाओं ने एक-दूसरे के पति को किडनी डोनेट कर त्याग का एक शानदार उदाहरण पेश किया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले संदीप भटनागर जो एक स्कूल के प्रिंसिपल हैं और तेलंगाना के महबूबनगर निवासी सिविल ठेकेदार सीजी हनुमानथू के पत्नियों ने एक-दूसरे के पति के लिए किडनी डोनेट किया है. संदीप और हनुमानथू दोनों को क्रोनिक किडनी की बीमारी थी. दोनों हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में दिखाए तो डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए बोला. दोनों की पत्नियां किडनी देने के लिए राजी हुईं लेकिन उनकी किडनी अपने पतियों से मैच नहीं  हुई. परिवार के कुछ सदस्य किडनी देने के लिए राजी हुए लेकिन उन लोगों का भी किडनी मैच नहीं हुआ. 


बता दें कि दोनों एक ही अस्पताल में एडमिट थे. दोनों लोगों को किडनी की जरूरत थी. ऐसे में संदीप भटनागर की पत्नी अपनी एक किडनी तेलंगाना के रहने वाले हनुमानथू को दिया तो वहीं हनुमानथू की पत्नी ने अपनी एक किडनी छत्तीसगढ़ के रहने वाले संदीप को दी. बता दें कि दोनों एक दूसरे को दूर-दूर तक नहीं जानते थे. महिलाओं ने एक दूसरे के पति को किडनी डोनेट किया. संदीप और हनुमानथू फिलहाल पूरी तरह से ठीक हैं. दोनों महिलओं ने एक शानदार उदाहरण पेश किया है. जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है. बता दें कि संदीप की पत्नी का नाम इंदू भटनागर है और इनकी उम्र 40 वर्ष है. वहीं, हनुमंथु की पत्नी का नाम वरलक्ष्मी है और इनकी उम्र 37 वर्ष है. दोनों ने एक शानदार उदाहरण पेश किया है. 


किडनी डोनेट कर दोनों परिवार बने दोस्त
दोनों मरिज हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती थे. दोनों को किडनी क्रोनिकल की बीमारी थी. किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत थी. ऐसे में दोनों की पत्नी ने एक-दूसरे को किडनी डोनेट कर के बहुत ही शानदार काम किया. हैदराबाद के एक अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया. दोनों ने मिलकर अपने-अपने पति की जिंदगी बचा ली. यह खबर काफी चर्चा में है. लोग इस खबर को काफी पसंद कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों ने बताया कि दोनों पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. किडनी डोनेट करने के बाद दोनों परिवार दोस्त बन गए हैं. बता दें कि दोनों परिवार स्वस्थ और खुश हैं.


ये भी पढ़ें: Mumbai Couple Dance Video: गोद भराई की रस्म में कपल ने किया जबरदस्त डांस, लोग बोले- 'प्यार हो तो ऐसा'