Hyderabad Jubilee Hills: हैदरबाद में जुबली हिल्स सबसे महंगे और रिहायशी इलाकों में से एक माना जाता है. यहां कि प्रॉपर्टी की कीमत करोड़ो रुपयों में है. इस इलाके में किराए का घर भी बेहद महंगा है. जुबली हिल्स में कई रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रतिष्ठान हैं और इसी वजह से जुबली हिल्स एक बहुत अधिक डिमांड वाला इलाका है.  इसके पूर्व में बंजारा हिल्स और इसके पश्चिम में एचआईटीईसी शहर है. कासु ब्रह्मानंद रेड्डी नेशनल पार्क इस इलाके के दक्षिण-पूर्वी छोर पर है.


जुबली हिल्स रहता है काफी डिमांड में
हैदराबाद का जुबली हिल्स इसलिए भी काफी डिमांड में रहता है क्योंकि इस शहर की क्नेक्टिविटी अन्य हिस्सों, जैसे कोंडापेट, और निज़ामपेट से है. यहा अच्छी सड़क और सार्वजनिक परिवहन कनेक्टिविटी, पार्किंग एरिया भी काफी अच्छा खासा है. इतना ही नहीं यहां पॉल्यूशन भी बेहद कम है क्योंकि ट्रैफिक कम है.  बोरबंदा रेलवे स्टेशन, भारत नगर रेलवे स्टेशन और एचआईटीईसी सिटी रेलवे स्टेशन यहां से 10 किलोमीटर के भीतर स्थित हैं. ब्लू लाइन पर पेदम्मा मंदिर (1 किमी), ब्लू लाइन पर जुबली हिल्स चेक पोस्ट (1 किमी), और ब्लू लाइन पर माधापुर मेट्रो स्टेशन (1 किमी) इस इलाके से निकटतम मेट्रो स्टेशन है.


जुबली हिल्स में हैं कई टॉलीवुड सितारों के आलीशान घर
हैदराबाद के जुबली हिल्स कितना डिमांड मे रहता है इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि यां टॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों के सपनों का महल भी है. इन सितारों में अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी, विजय देवरकोंडा और महेश बाबू से लेकर बाहुबली के प्रभास और समांथा रुथ प्रभु तक शामिल हैं. यहां इन स्टार्स के एक से बढ़कर एक आलीशान घर देखकर आंखे खुली की खुली रह जाती हैं. यहीं वजह है कि जुबली हिल्स में जमीन काफी महंगी है.


ये भी पढ़ें


IND vs AUS T20I: हैदराबाद में टी-20 मैच के टिकट के लिए मारामारी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बिक रहा 8 गुना ज्यादा महंगा


Hyderabadi Biryani: हैदराबादी बिरयानी का नाम लेते ही आ जाता है मुंह में पानी, जानिए- इसका इतिहास और रेसिपी