Hyderabad LPG Price Hike: कीमतें बढ़ने के बाद हैदराबाद में महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, जानिए क्या है नए दाम
Hyderabad LPG Price Hike: हैदराबाद में भी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. गौरतलब है कि देश के प्रमुख महानगरों में सबसे ज्यादा महंगा गैस सिलेंडर हैदराबाद में ही है.
![Hyderabad LPG Price Hike: कीमतें बढ़ने के बाद हैदराबाद में महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, जानिए क्या है नए दाम Hyderabad LPG Price Hike: LPG cost rupees 1105 in Hyderabad after fresh price hike Hyderabad LPG Price Hike: कीमतें बढ़ने के बाद हैदराबाद में महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, जानिए क्या है नए दाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/0d6b899a2121bd5a125a3c3011bbc3b9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyderabad LPG Price Hike: बुधवार को देश में 14.2 किलोग्राम घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत में 50 रुपये का इजाफा कर दिया गया था. हैदराबाद (Hyderabad) में भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ गई है. गौरतलब है कि देश के प्रमुख महानगरों में सबसे ज्यादा घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत हैदराबाद में है. गौरतलब है कि शहर में 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ने के बाद अब 1,105 रुपये हो गई है.
इस साल कितनी बात बढ़ाए गए हैं LPG सिलेंडर के दाम
बता दें कि घरेलू रसोई गैस की कीमतों में मई के बाद से यह तीसरी और इस साल चौथी बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले, 7 मई को कीमत में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी. इसके बाद 19 मई को फिर से 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जिससे केवल दो महीनों में कुल बढ़ोतरी 103.50 रुपये हो गई.
गौरतलब है कि एलपीजी सिलेंडर की कीमतें वैट और परिवहन लागत के आधार पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं, और इसकी गणना कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर की जाती है.
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में क्यों हुआ इजाफा
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद एलपीजी डीलर्स एसोसिएशन, जीएचएमसी के अध्यक्ष डी अशोक कुमार ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी हैं, जिससे पीएसयू को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी करनी पड़ी है. हालांकि, उपभोक्ताओं ने तेल कंपनियों द्वारा एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है.
हैदराबाद में कितने लाख एलपीजी उपभोक्ता हैं?
डीलरों के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, तेलंगाना में 1.14 करोड़ घरेलू एलपीजी उपभोक्ता हैं और उनमें से 33 लाख ग्रेटर हैदराबाद में हैं. गौरतलब है कि 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)