Hyderabad News: करीमनगर (Karim Nagar) के हुजूराबाद कस्बे (Huzurabad) में मंगलवार को 20 वर्षीय लड़की के नाबालिग भाई (Minor) ने एक शख्स के घर में आग लगा दी, शख्स ने लड़की के परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी. इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. आलम ये रहा कि आनन फानन में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं, घटना के बाद पुलिस को भी सूचना दी गई. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना के बारे में पुलिस ने विस्तृत जानकारी दी.


टीओई की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि एक ही मुहल्ले के रहने वाले राजशेखर और संजना के बीच पिछले तीन साल से प्रेम संबंध थे. राजशेखर एक पेंटर है और संजना एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप में काम करती है. माता-पिता ने जब शादी से इनकार कर दिया तो दोनों सोमवार को अपने घरों से भाग गए और वेमुलावाड़ा के राजा राजेश्वरा स्वामी मंदिर में जाकर शादी कर ली. इसके बाद राजशेखर और संजना ने हुजूराबाद पुलिस से मदद मांगी थी. जानकारी होने पर संजना के परिजनों ने राजशेखर के घर में आग लगा दी पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है.


संजना के परिजनों ने लगाई घर में आग


मंगलवार को जब राजशेखर और संजना ने हुजूराबाद पुलिस से मदद मांगी. इसकी जानकारी होने पर संजना के परिजनों ने राजशेखर के घर में आग लगा दी. पुलिस ने राजशेखर के पिता की शिकायत के आधार पर संजना के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है.


ये भी पढ़ें-


Kolkata: एक दूजे के लिए! पत्नी की कोरोना से गई जान तो पति ने बनवाई सजीव दिखने वाली प्रतिमा, खूब हो रही चर्चा