Hyderabad Markets: पहली बार हैदराबाद घूमने आ रहीं महिलाएं साथ ले जाएं ये 5 चीजें, बाद में नहीं होगा अफसोस
Hyderabad Famous Items: अगर आप भी हैदराबाद घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां की इन पांच मशहूर चीजों की खरीदारी करना ना भूलें.
![Hyderabad Markets: पहली बार हैदराबाद घूमने आ रहीं महिलाएं साथ ले जाएं ये 5 चीजें, बाद में नहीं होगा अफसोस Hyderabad Markets five things to buy chair items moti mala dupatta check list Hyderabad Markets: पहली बार हैदराबाद घूमने आ रहीं महिलाएं साथ ले जाएं ये 5 चीजें, बाद में नहीं होगा अफसोस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/7ea7e1fc83198bf0aa0fae05c61cb47e1676731722793208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyderabad News: हैदराबाद अपनी भव्यता, आकर्षक वास्तुकला सहित ऐतिहासिक इमारतों की वजह से विश्व विख्यात है. यहां घूमने के साथ-साथ यहां खरीदारी करने के लिए भी काफी यूनिक चीजें है. अगर आप भी हैदराबाद घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां की इन पांच मशहूर चीजों की खरीदारी करना ना भूलें. खास बात ये है कि यहां अन्य शहरों से भी लोग खरीदारी करने आते हैं. अगर आप यहां पहली बार आ रहे हैं तो ये 5 चीजें खरीदना न भूलें.
हैदराबाद में फैला है मोती का व्यापार
हैदराबाद में मोती का व्यापार काफी ज्यादा होता है यूं कहिए कि मोती यहां के व्यापार का केंद्र माना जाता है. हैदराबाद में बेहतरीन क्वालिटी के मोती मिलते हैं. यहां सफेद मोती के आलावा चावल, बसरा, काले और गुलाबी मोती भी मिल जाएंगे. इन मोतियों को बेशकीमती ज्वैलरी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. आप हैदराबाद में चारमीनार या चार कमान के पास की गलियों में पॉलिश और कच्चे मोतियों की खरीदारी कर सकते हैं.
खड़ा दुपट्टा आपके स्टाइल में कर देगा इजाफा
अगर आपको अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो आप हैदराबाद का पारंपरिक खड़ा दुपट्टा अपने आउटफिट में एड कर तारीफ पा सकती हैं. ये दुपट्टा खासतौर पर मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहना जाता है. इसके अलावा आप यहां से स्टोन से जड़ी कुर्तियां, चूड़ीदार बॉटम और साड़ियो की भी खरीदारी कर सकती हैं.
बिदरी वेयर आइटम्स के लिए है बेस्ट
बिदरी वेयर काफी अट्रैक्टिव क्राफ्ट होता है, इसका डिजाइन काफी जटिल होता है. बिदरी वेयर चीजों में आप हैदराबाद से फ्लावर पॉट, ऐशट्रे, कैंडल स्टैंड, ज्वैलरी बॉक्स और प्लेट समेत कई आइटम्स खरीद सकते हैं. इन आइटम्स की खासियत ये होती है कि इन पर पत्तियों और फूलों के महीन डिजाइन बने होते हैं. या फिर चांदी में ज्यामितीय आंकड़े होते हैं जो अंधेरे में शाइन करते हैं.
पोचमपल्ली साड़ी का बेहतरीन बाजार है हैदराबाद
पोचमपल्ली साड़ी पसंद करने वालों के लिए हैदराबाद बेहतरीन जगह है. ये साड़ी रेशम और कपास की पारंपरिक बुनाई वाली साड़ी होती है. इस साड़ी की खासियत ये है कि इसमें विभिन्न रंगों और ज्यामितीय डिजाइन होते हैं. इनके अलावा इन साड़ियों में नृत्य करती लड़कियां या फूल और हाथियों के चित्र भी मिल जाएंगे. गौरतलब है कि एयर इंडिया के केबिन क्रू खास तौर पर डिजाइन की गई पोचमपल्ली सिल्क की साड़ी पहनता है.
बंजारा काशीदाकारी चीजों की है हैदराबाद में भरमार
हैदराबाद में बंजारा काशीदाकारी चीजों की भी भरमार है. ये आइटम्स आंध्र प्रदेश के बंजारा जनजाति के खानाबदोशों द्वारा काफी मेहनत से तैयार किए जाते हैं. इन आइम्स में लेटर होल्डर, बैग, कुशन, वॉल हैंगिगं, पर्स, पाउच आदि शामिल हैं. इन पर अनूठी काशीदाकरी की जाती है. ये चीजें खरीदकर आप अपने घर की सजावट कर तारीफ पा सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)