(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hyderabad Monsoon Diaries: बारिश की फुहारों के बीच हैदरबाद से इन 5 जगहों का रोड ट्रिप करें प्लान, नेचर की खूबसूरती देखकर मंत्रमुग्ध रह जाएंगे
मानसून में शहर की भागदौड़ से दूर खुद को तरोताजा करना चाहते हैं तो हैदराबाद से रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं. दरअसल शहर से कुछ ही दूरी पर कई टूरिस्ट प्लेस हैं जो मानसून के दौरान और खूबसूरत हो जाते हैं.
Hyderabad Monsoon Diaries: देश के तमाम शहरों और राज्यों में मानसून की झमाझम बारिश हो रही है. इसी के साथ गर्मी से निजात मिल चुकी है और मौसम काफी खुशनुमा हो चुका है. हैदराबाद (Hyderabad) में भी काले मेघों ने डेरा डाला हुआ है और रोज बारिश हो रही है. बारिश के इस सीजन में चाय पकौड़े तो मजा देते ही हैं वहीं बारिश की बूंदों के बीच जब घूमने निकलते हैं जो मजा दोगुना हो जाता है. दरअसल प्रकृति की खूबसूरती का पता लगाने के लिए इससे बेहतर सीजन कोई नहीं हो सकता है.दरअसल यह एक ऐसा मौसम है जब पहाड़ियां हरियाली, और शानदार झरनों के साथ जीवंत हो उठती हैं. मानसून के सीजन में देश के कई हिस्से एक मिस्टीरियस पैराडाइज में बदल जाते हैं.
मानसून में रोड ट्रिप करें प्लान
घनी आबादी वाले हैदराबाद में लोग फिलहाल लंबी गर्मी के बाद बारिश की खुशी मना रहे हैं. हालांकि कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ भी हो गई है जो आमतौर पर बारिश के दिनों में होती ही है. इसने हैदराबादियों को परेशान भी कर दिया है. ऐसे में आप शहर की इस हलचल से दूर थोड़ा सुकून पाने के लिए 'मानसून रोड ट्रिप' प्लान कर सकते हैं. गौरतलब है कि हैदराबाद से रोड ट्रिप के लिए काफी ऑप्शन हैं. तो चलिए आज मानसून डायरी में हम आपको हैदरबाद के बेस्ट प्लेस के बारे में बताते हैं जिनके लिए आप रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
अनंतगिरी हिल्स
अनंतगिरी हिल्स विकाराबाद जिले में स्थित हैं. ये हैदराबाद से लगभग 80 किलोमीटर दूर है. यह मिनी हिलस्टेशन घने जंगल के अंदर बसा हुआ है और हरे-भरे परिदृश्य के साथ यहां की खूबसूरत जगहों में से एक माना जाता है. यह ऑफबीट टूरिस्टों के लिए एक बेस्ट प्लेस.इस क्षेत्र में और उसके आसपास कैंपिंग और ट्रेकिंग की जा सकती है.
भोंगीर फोर्ट
भोंगीर किला हैदराबाद से लगभग 100 किलोमीटर दूर यादाद्री भुवनगिरी जिले के भोंगिर शहर में स्थित है. NH163 - हैदराबाद - वारंगल राजमार्ग के माध्यम से सड़क मार्ग के जरिए यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है. हाईएस्ट प्वाइंट तक पहुंचने में लगभग 45 मिनट से ज्यादा का समय लगेगा. फोर्ट की चोटी पर चढ़ना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि सीढ़ियां थोड़ी खड़ी हैं. अंडे के आकार की विशाल चट्टान आपकी चपलता और ताकत को परखेंगी, लेकिन हाईएस्ट प्वाइंट पर पहुंचते ही आप सीढियों की चढाई वाली सारी मेहनत भूल जाएंगे तो नजारा देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.
कोंडापोचम्मा सागर
सिद्दीपेट जिले के मार्कूक मंडल में हैदराबाद से लगभग 58 किलोमीटर दूर स्थित, कोंडापोचम्मा सागर जलाशय हैदराबादियों के लिए एक ऐसा प्लेस बन गया है, जिसने पिछले कुछ वर्षों में काफी पॉपुलरिटी हासिल की है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता मन मोह लेती है. सरकार यहां मनोरंजन सुविधाएं बढ़ाने और क्षेत्र में और आसपास पार्क स्थापित करने की योजना बना रही है.
कोटपल्ली जलाशय
अगर आप वॉटर एडवेंचर के शौकीन हैं, तो आपको कोटपल्ली जलाशय में कयाकिंग जरूर ट्राई करनी चाहिए. ये प्लेस Quick Weekend Gateway के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. यह विकाराबाद पहाड़ियों से लगभग 20 किमी और हैदराबाद से लगभग 95 किमी दूर स्थित है.
रचाकोंडा फोर्ट
राचकोंडा फोर्ट एक बेहतरीन प्लेस है. अगर आप अपने दोस्तों के साथ एक Quick लॉन्ग ड्राइव की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये बेस्ट प्लेस रहेगा. यह हैदराबाद से लगभग 70 किमी दूर है. जगह की प्राकृतिक सुंदरता और शांति निश्चित रूप से आपको मंत्रमुग्ध कर देगी.
ये भी पढ़ें
Hyderabad News: लगातार हो रही बारिश से बेहाल हुआ हैदराबाद शहर, टाइगर सफारी पार्क को भी करना पड़ा बंद