Hyderabad Hit & Run News: हैदराबाद के राजेंद्रनगर (Rajendranagar) इलाके से हिट एंड रन (Hit and Run) का मामला सामने आया है. दरअयल यहां बुधवार को एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 19 साल की एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना का CCTV फुटेज फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.


कार की टक्कर से युवती हवा में उछलकर सड़क पर गिरी


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला सड़क किनारे चल रही है उसी समय वहां एक तेज स्पीड कार आती है और युवती को टक्कर मार देती है. टक्कर इतनी जबरदस्त है कि युवती हवा में उछलकर क्रंक्रीट पर जा गिरती है. इसके बाद कार ड्राइवर वहां से भाग जाता है. यह घटना बुधवार दोपहर 1.12 बजे राजेंद्रनगर के हकीम हिल्स इलाके की है. बताया जा रहा है 19 वर्षीय सुमैया बेगम सिलाई की क्लास से ट्रेनिंग लेकर लौट रही थी. वहीं कार की टक्कर से घायल हुई युवती को देखकर लोगों ने उसके परिजनों को सूचना दी जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.



पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की पहचान की


वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज गुरुवार को सामने आया और यह जल्द ही वायरल हो गया. वायरल वीडियो देखकर साफ लग रहा है कि कार चालक ने जानबूझकर सुमैया को नुकसान पहुंचाने के इरादे से वाहन को सुमैया की ओर मोड़ दिया था. वहीं मामले की जांच के बाद पुलिस ने ड्राइवर की पहचान हकीम हिल्स के इंटरमीडिएट पास आउट के रूप में की है. आरोपी के पिता की एक दुकान है और घटना के बाद से परिवार घर से गायब है.


आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला


वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, "उन्होंने अपने फोन बंद कर लिए हैं और घर से भी गायब है. जिस कार से युवती को टक्कर मारी गई है वह आरोपी के पिता की है. हमें पता चला है कि किशोर ने हाल ही में गाड़ी चलाना सीखना शुरू किया है. हम यह भी जांच कर रहे है कि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस है या नहीं." वहीं पुलिस ने बताया कि घायल महिला खतरे से बाहर है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें


Hyderabad News: तेलंगाना में युवाओं को घातक हथियारों की ट्रेनिंग देने के आरोप में PFI के 3 सदस्य गिरफ्तार


Hyderabad News: टॉलीवुड ने की राज्यसभा के लिए विजयेंद्र प्रसाद के नामांकन की सराहना, जानिए किसने क्या कहा