3 days Holiday in Educational Institute in Hyderabad: हैदराबाद सहित पूरे राज्य में मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार तक के लिए भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट (Red Alert) जारी कर दिया है. जिसके बाद राज्य सरकार (State Government) ने भी हैदराबाद (Hyderabad) सहित पूरे प्रदेश में 11 से 13 जुलाई तक सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में छुट्टियों की घोषणा कर दी है. टीआरएस (TRS) के नेतृत्व वाली सरकार ने भारी बारिश को देखते हुए यह एलान किया है.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
वहीं मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भारी बारिश के अलर्ट के बाद सभी अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक उपाय करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं. गौरतलब है कि एक दिन पहले, मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने विभिन्न जिलों के कलेक्टरों के साथ एक बैठक में कहा था कि पिछले तीन दिनों में राज्य में भारी बारिश की संभावना है इसलिए कलेक्टरों को हाई अलर्ट पर रहना होगा और जान-माल सहित किसी भी संपत्ति की हानि को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे.उन्होंने कलेक्टरों को क्लेक्टोरेट में कंट्रोल रूम स्थापित कर सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए. इसके साथ ही सिंचाई, पंचायत राज, नगर प्रशासन और ऊर्जा विभाग को निर्देश दिए गए है कि वे सुनिश्चित करें कि लगातार बारिश के कारण कोई समस्या उत्पन्न न हो.
निचले इलाके के लोगों को स्पेशल कैंपों में किया जा सकता है शिफ्ट
सोमेश कुमार ने बताया कि आसिफाबाद, निर्मल, निजामाबाद, पेद्दापल्ली, सिरिसिला, भूपलपल्ली और मुलुगु जिलों में भारी बारिश की सूचना है. चूंकि टैंक, तालाब और जलाशय उफान पर हैं इसलिए अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहना के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा संवेदनशील टैंकों में दरार पड़ने पर रेत के थैले तैयार रखने के भी निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि, “निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अगर जरूरी होगा तो स्पेशल कैंपों स्थानांतरित किया जाएगा. इसके साथ ही सड़कों के किसी भी नुकसान की तुरंत मरम्मत की जाएगी.”
हैदराबाद शहर के पुलिस कमिश्नर ने लोगों से किया ये अनुरोध
वहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद हैदराबाद शहर के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद (Police Commissioner C V Anand) ने लोगों से अपील की है कि, “शहरवासियों से गैर-जरूरी यात्रा से बचने और बाहर निकलने से पहले मौसम और बारिश के पूर्वानुमान देखने की अपील की जाती है. आपके घरों में और उसके आसपास भी सभी सावधानियां बरती जा रही हैं.”
ये भी पढ़ें
Indigo News: इंडिगो के तकनीशियन कम वेतन के विरोध में हैदराबाद और दिल्ली में छुट्टी पर गए