(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hyderabad News: हैदराबाद में बारिश के पानी में तैरती नजर आई 'बिरायानी की हांडी', यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
सोशल मीडिया पर हैदराबाद की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक बिरयानी से भरी हांडी सड़क पर भरे पानी में तैरती नजर आ रही हैं
Hyderabad News: देश के कई हिस्सों की तरह हैदराबाद (Hyderabad) में भी पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भरा हुआ है और लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. यहां तक कि लोगों का सामान भी बारिश के पानी में बह रहा है. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियों में हैदराबाद की एक गली में ‘बिरयानी की हांडी’ बारिश के पानी में गली के चक्कर काटती हुई नजर आ रही हैं और लोग इसे ‘तैरती बिरयानी’ कहकर मजे ले रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ‘तैरती बिरयानी’ का वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर बारिश का पानी भरा हुआ है. इसी दौरान एक के ऊपर एक रखी हुई दो हांडी पानी में तैरती हुई नजर आती हैं. ये हांडी बिरयानी की हैं. बताया जा रहा है कि दुकानदार ने बिरयानी डालने के लिए हांडी को नीचे रख दिया था इसी दौरान तेज बारिश भी शुरु हो गई और दुकानदार हांडी को उठाना भूल गया. फिर क्या था सड़के जलमग्न हुई तो बिरायानी की हांडी भी पानी में तैरती नजर आने लगी और गली व गलियों के चक्कर काटने लगी.
यूजर्स वीडियो को लेकर कर रहे मजेदार कमेंट्स
बहरहाल सोशल मीडिया पर वीडियो पर जमकर मजेदार कमेंट्स किए जा रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "कोई उसकी बिरयानी ऑर्डर न मिलने से दुखी होने वाला है. नेटिज़न्स मज़ेदार वीडियो को जमकर इंजॉय कर रहे हैं और उन्होंने इसे "फ्लोटिंग बिरयानी" करार दिया है.जबकि एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया है, "दम बिरयानी की ऐसी की तैसी...न्यू हिट इज तैरती बिरयानी.”वहीं एक यूजर ने लिखा है, “ "क्या यह होम डिलीवरी का लेटेस्ट तरीका है!"
हैदराबाद में 3 और 4 अगस्त को भारी बारिश की संभावना
इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 3 और 4 अगस्त को हैदराबाद सहित तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है वे मौसम के अनुसार ही अपना कहीं आने-जाने का प्लान बनाएं.
ये भी पढ़ें
Hyderabad News: हैदराबाद एयरपोर्ट से 50 लाख रुपए की सिगरेट और ई-सिगरेट बरामद, अब तक 14 गिरफ्तार
Hyderabad News: हैदराबाद में 1 अगस्त से आयोजित की जाएगी SSC परीक्षा, एग्जाम से पहले धारा 144 लागू