Hyderabad News: तेलंगाना राज्य में सी-सेक्शन (C-Section) से संबंधित गर्भवती महिलाओं की मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला हैदराबाद (Hyderabad) का है यहां के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती के गर्भवती महिला (Pregnant Lady) की सी-सेक्शन ऑपरेशन के बाद मौत हो गई.
पीड़िता मूक-बधिक थी
बताया जा रहा है कि पीड़िता समुलता मूक-बधिर थी. महिला को लेबर पेन शुरू होने की वजह से उसके पिता मातंगी राजैया उसे पहले गोदावरीखानी के एक निजी अस्पताल में ले गए, जिसके बाद उसे करीमनगर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया. चूंकि मरीज को सांस की समस्या थी, इसलिए उसे हैदराबाद के पंजागुट्टा के डेक्कन अस्पताल में रेफर कर दिया गया था.
सी सेक्शन ऑपरेशन के बाद महिला को दोबारा अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
सुमलता को 9 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसी दिन उसने एक बच्चे को जन्म दिया. हालांकि, ऑपरेशन के बाद मरीज को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने सुमलता पर कई टेस्ट किए, जिसके बाद सुमलता को दोबारा अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का लगाया आरोप
परिजनों के मुताबिक अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ती चली गई और 20 अगस्त को उसकी मौत हो गई, जिसके बाद पिता और परिवार के सदस्यों ने पंजागुट्टा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. परिवार ने आरोप लगाया कि अस्पताल की लापरवाही के कारण सुमलता की मौत हुई है.
गौरतलब है कि 5 अगस्त को तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री टी हरीश राव ने कहा था कि राज्य सरकार सामान्य प्रसव को प्रोत्साहित करने और तेलंगाना के सरकारी और निजी अस्पतालों में अवांछित सिजेरियन सेक्शन करने की प्रथा पर अंकुश लगाने के लिए विस्तृत कदम उठा रही है.
ये भी पढ़ें