Hyderabad News: हैदराबाद मेट्रो में इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए डांस करना युवती का पड़ा भारी, केस दर्ज
हैदराबाद मेट्रो में इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए डांस करना एक लड़की को भारी पड़ गया है. गौरतलब है कि लड़की के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
Hyderabad News: हैदरबाद (Hyderabad) में सोशल मीडिया पर एक युवती के मेट्रो ट्रेन में डांस करने की वीडियो काफी वायरल (Viral) हो रही है. वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दरअसल युवती मेट्रो (Metro) के अंदर इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) बनाने कि ले तमिल गाने रा रा पर डांस कर रही थी.वीडियो वायरल होने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एचएमआरएल (HMRL) अधिकारियों ने पहले ही कहा था कि युवती के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हैदराबाद मेट्रो के अंदर डांस करते हुए लड़की ने बनाई थी रील
बता दें कि मेट्रो के अंदर लड़की के डांस करते हुए इंस्टाग्राम रील बनाने का ये बीडियो हैदरबाद मेट्रो का है. वीडियो में लड़की बेपरवाह होकर डांस करती नजर आ रही है और उसके आस-पास यात्री बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो वायरल होते ही यूजर्स की भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
कई यूजर्स ने मेट्रो के अंदर डांस करने की आलोचना की
कुछ ने वीडियो को पसंद किया है को कुछ ने काफी आलोचना भी की है. एक यूजर ने सवाल उठाते हुए कहा है कि सार्वजनिक परिवहन में ऐसे वीडियो बनाने की अनुमति कैसे दी जाती है? वहीं एक अन्य ने हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड को टैग करते हुए लिखा है, आप लोग मेट्रो ट्रेन में इसकी परमिशन कैसे दे रहे हैं? वहीं कई का कहना है कि एचएमआरएल मेट्रो के अंदर इंस्टाग्राम रील बनाने वाली लड़की के खिलाफ सख्त एक्शन ले. हालांकि कुछ ने लड़की की सराहना भी की है.
ये भी पढ़ें