Hyderabad Malaria- Dengue Update: हैदराबाद सहित पूरे तेलंगाना राज्य में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है. इस कारण कई जगहों पर जलभराव भी हो गई है. वहीं जलजमाव होने से मच्छर भी खूब पनप रहे हैं नतीजतन मानसून की बीमारियां भी बढ़ रही हैं. गौरतलब है कि हैदराबाद शहर में इन दिनों मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, चिकनगुनिया और डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है.


किस वजह से बढ़ रहे हैं मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के मामले
डॉक्टरों के मुताबिक मौसम में अचानक आए बदलाव, मच्छरों के बढ़ने और शीतलहर की वजह से लोग इन बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. वहीं बाढ़ से प्रभावित जिलों में स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का अलर्ट जारी किया है.


डॉक्टरों ने मौसमी बीमारी से बचने की क्या दी है सलाह
डॉक्टर के मुताबिक मरीज सिर दर्द, बदन दर्द, बुखार, दस्त, उल्टी और चक्कर आने की शिकायत लेकर काफी संख्या में आ रहे हैं. जांच करने के बाद पता चला कि इनमें से ज्यादातर मरीज डेंगू, टाइफाइड चिकनगुनिया, मलेरिया और डायरिया से पीड़ित हैं. वहीं डॉक्टरों ने तेजी से बढ़ी सही मौसमी बीमारी को देखते हुए लोगों को पानी को उबालकर पीने की सलाह दी है क्योंकि बारिश के मौसम में पानी दूषित हो जाता है जिससे कई बीमारियां फैलती हैं. डॉक्टरों के मुताबिक पानी उबालकर पीने से इन बीमारियों से बचा जा सकता है. इसके साथ ही डॉक्टरों ने लोगों से स्ट्रीट फूड खाने से बचने की सलाह भी दी है.


स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हैदराबाद सहित पूरे तेलंगाना में टाइफाइड के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है इसी तरह पूरे राज्य में डेंगू के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं.


मच्छरों को घरों या आस-पास पनपने ना दें
वहीं डॉक्टरों का ये कहना है कि घरों और आसपास की जगहों को को साफ रखने से लोग कई बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञ लोगों को तेज बुखार, सिरदर्द और चक्कर आने की स्थिति में डॉक्टरों के पास जाने की सलाह दे रहे हैं. इसके साथ ही डॉक्टरों ने लोगों को यह सुनिश्चित करने की भी सलाह दी कि घरों में मच्छरों और मक्खियों को पनपने ना दें.


ये भी पढ़ें


Hyderabad Rain: हैदराबाद में जमकर बरस रहे हैं बादल, पिछले पांच दिनों में हुई बरसात ने शहर की बारिश की कमी दूर की


Hyderabad News: हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल, 69 इंस्पेक्टरों के किए तबादले